UP Railway : एयरपोर्ट की तरह विकसित होंगे उत्तर प्रदेश के ये 58 रेलवे स्टेशन, जानें पूरी लिस्ट
Saral Kisan : पूर्वोत्तर रेलवे में अमृत भारत योजना के तहत विकसित होने वाले सभी 58 स्टेशन सौर उर्जा से जगमगाएंगे। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने एनईआर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके लिए सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में तीनों मण्डलों के प्रमुख स्टेशन शामिल होंगे। सोलर पैनल लगने से हर महीने करीब एक लाख यूनिट बिजली की बचत होगी। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद एनई रेलवे प्रशासन ने पैनल लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।
अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित जा रहा है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। स्टेशन परिसर में हरियाली पर भी जोर होगा। स्टेशन आकर्षक होने के साथ स्थानीय पहचान का प्रतीक होंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के 58 रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। सभी स्टेशन सौर उर्जा से जगमगाएंगे।
इन स्टेशनों का होना है विकास-
वाराणसी-
बनारस, वाराणसी सिटी, मऊ, सीवान, बलिया, देवरिया सदर, आजमगढ़, बेल्थरा रोड, गाजीपुर सिटी, सलेमपुर, कप्तानगंज, भटनी, मैरवा, सुरेमनपुर और थावे।
इज्जतनगर मंडल-
इज्जतनगर, फर्रुखाबाद, कासगंज, बरेली सिटी, कन्नौज, काशीपुर, पीलीभीत, लाल कुआं, बदायूं, बहेड़ी, हाथरस सिटी, गुरु सहायगंज, किच्छा, कायमगंज और टनकपुर।
लखनऊ मंडल-
बस्ती, खलीलाबाद, सिद्धार्थनगर, मगहर, तुलसीपुर, खलीलाबाद, रामघाट, अयोध्या कैंट, बलरामपुर, लखीमपुर, बढ़नी, स्वामीनारायण छपिया, रामघाट, बहराइच, गोला गोकर्णनाथ, सीतापुर, बादशाहनगर, ऐशबाग, लखनऊ सिटी व डालीगंज।
सौर ऊर्जा से चल रहे हैं खलीलाबाद स्टेशन के यूटीएस-
खलीलाबाद स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर (यूटीएस) सौर ऊर्जा से ही संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल के रजही कैंप में 20-20 वाट की 14 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। इज्जतनगर मंडल की न्यू माडल कालोनी भी सोलर ऊर्जा से रोशन हो रही है। लखनऊ मंडल के 100 से ज्यादा मानव सहित समपार फाटकों पर सोलर लालटेन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
ये पढ़ें : Bihar में बुलेट ट्रेन के लिए बनेंगे ये 4 स्टेशन, जांच के बाद यहां होगा भूमि अधिग्रहण