home page

UP Railway : उत्तर प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगी स्लीपिंग पॉड की सुविधा, कैप्सूलनुमा होगा मॉडल

UP News : यूपी रेलवे को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है, यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले  शुरू होगी स्लीपिंग पॉड की सुविधा, जहां यात्री आराम से सोने के साथ ही अपने आवश्यक कार्यों को भी पूरा कर सकेंगे, आइए खबर में जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

 | 
UP Railway: Sleeping pod facility will be available at this railway station of Uttar Pradesh, the model will be capsule like.

UP News : रेल विभाग (railway department) का दावा है कि यह कम खर्च पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जंक्शन पर 134 सिंगल पॉड, 16 कपल पॉड और चार फैमिली पॉड सिविल लाइंस साइड में बनाने का करार किया गया है।

प्रयागराज जंक्शन पर जल्द ही रेल विभाग आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्लीपिंग पॉड की सुविधा (Sleeping pod facility) शुरू करेगा। रेल यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह पॉड तैयार कराए जा रहे हैं। इसमें यात्री आराम से सोने के साथ ही अपने आवश्यक कार्यों को भी पूरा कर सकेंगे। पॉड को कैप्सूल नुमा मॉडल में तैयार किया गया है।

रेल विभाग का दावा है कि यह कम खर्च पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जंक्शन पर 134 सिंगल पॉड, 16 कपल पॉड और चार फैमिली पॉड सिविल लाइंस साइड में बनाने का करार किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह पॉड पूरी तरह वातानुकूलित होंगे। पॉड की सुविधा लेने वाले यात्रियों को क्लॉक रूम, रिसेप्शन बूथ, वाशरूम/टॉयलेट और हाउस पेंट्री की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

ये पढ़ें : Challan System : अब हाईवे पर चालाकों की नहीं होगी खैर, AI से काटे जाएंगे चालान

Latest News

Featured

You May Like