home page

UP Railway : यूपी के इस रेलवे रूट पर बदले जाएंगे पुल, ट्रेनों की बढ़ेगी रफ़्तार

UP Railway news : यूपी के रेलवे रूटों को लेकर बड़ा अपडेट जारी हुआ है, यूपी के इस रेलवे रूट पर  ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए यूपी के इस रेलवे रूट पर बदले जाएंगे पुल, अब इस बाधा को खत्म करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग ने काम शुरू कर दिया है

 | 
UP Railway: Bridges will be replaced on this railway route of UP, speed of trains will increase.

Saral Kisan : मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर करीब चार करोड़ रुपये से पुरानी रेललाइन व जर्जर पुल बदलकर ट्रेनों की गति (speed of trains) बढ़ाई जाएगी। दरअसल, रोजा-सीतापुर रेल मार्ग, लक्सर हरिद्वार, गजरौला-मुअज्जमपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाई जा चुकी है।
पिछले दिनों मुरादाबाद रेल मंडल (Moradabad Railway Division) में मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा करने के लिए परीक्षण किया गया था। गाजियाबाद-गजरौला रेल मार्ग पर भी गति बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।

160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

अब मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर मंडल रेल प्रशासन बाधा को खत्म करने जा रहा है। हरदोई के पास कुछ स्थानों पर पुरानी लाइन पड़ी है। अब इसकी जगह 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने वाली रेललाइन डाली जानी है। इस कार्य के लिए 51.19 लाख रुपये बजट आवंटित किया है। यह कार्य छह माह में पुरा करने का लक्ष्य है।

वहीं, लखनऊ-मुरादाबाद रेल मार्ग पर कुछ स्टेशन के यार्ड व लूप लाइन का सुधार (improvement of loop line) कराया जाना है। जिस पर 1.58 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। हरदोई के के पास छह पुराने पुल हैं, जहां ट्रेनों को धीमी गति से चलाई जाती है। इस पुल को बदलने के लिए 2.31 करोड़ रुपये बजट आवंटित किया है। दोनों कार्य एक साल में पूरे किये जाएंगे।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मंडल के धीरे-धीरे ट्रेनों की गति बढ़ाई जा रही है। जिस मार्ग पर गति बढ़ाने में बाधा है, उसके दूर करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग ने काम शुरू कर दिया है।

ये पढ़ें : UP Update : गंगा एक्सप्रेस-वे से सटे इस इलाके में बनाया जाएगा औद्योगिक गलियारा, 132 हेक्टेयर में होगा डेवलेप

Latest News

Featured

You May Like