UP : अब तुरंत हल होंगे प्रोपर्टी विवाद के मामले, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
UP News : आपको बता दें कि प्रदेश में 16 अक्तूबर 2023 तक कुल 482238 संपत्ति बंटवारे के मामले आए, जिसमें से 313282 मामलों का निस्तारण हुआ और अभी 168956 मामले लटके हुए हैं। ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि योगी सरकार गैर विवादित मामलों में संपत्तियों के बंटवारा तय समय पर कराने के निर्देश दे चुके हैं, जिससे विवाद की स्थिति न पैदा होने पाए और लोगों को राहत मिल सके।
UP : गैर विवादित संपत्तियों के बंटवारे के मामलों को लटकाना उप जिलाधिकारियों को भारी पड़ सकता है। राजस्व परिषद यह पता लगाने जा रहा है कि आने वाले आवेदनों की सुनवाई तय समय पर क्यूं नहीं हो पा रही है। लापरवाही की पुष्टि होने पर ऐसे एसडीएम को हटाने के लिए नियुक्ति विभाग को लिखा जाएगा। प्रदेश में 16 अक्तूबर 2023 तक कुल 482238 संपत्ति बंटवारे के मामले आए, जिसमें से 313282 मामलों का निस्तारण हुआ और अभी 168956 मामले लटके हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गैर विवादित मामलों में संपत्तियों के बंटवारा तय समय पर कराने के निर्देश दे चुके हैं, जिससे विवाद की स्थिति न पैदा होने पाए और लोगों को राहत मिल सके। राजस्व संहिता की धारा-16 में दी गई व्यवस्था के आधार पर आवेदन के छह माह में संपत्तियों के बंटवारे का अधिकार उप जिलधिकारियों को दिया गया है। एसडीएम न्यायालयों में आने वाले ऐसे मामलों का परीक्षण कराने के बाद गैर विवादित होने की स्थिति में संपत्तियों का बंटवारा कर दिया जाना चाहिए। इसके बाद भी तय समय के अंदर ऐसा नहीं हो पा रहा है।
उच्च स्तर पर पिछले दिनों संपत्तियों के बंटवारें से लेकर अन्य मामलों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ तेजी तो आई है, लेकिन अपेक्षाकृत अभी भी मामलों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। राजस्व परिषद स्तर पर अब इसको लेकर यह पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इस पहलू का भी पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे अधिवक्ताओं की होने वाली हड़ताल और बार-बार कार्यबहिष्कार किया जाना तो नहीं है। वाजिब कारण न होने की स्थिति में दोषी एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई के लिए नियुक्ति विभाग को पत्र भेजा जाएगा
अवधि कुल दर्ज आवेदन कुल निस्तारित लंबित
16 सितंबर-2023 474864 290602 184262
16 अक्तूबर 2023 482238 31282 168956
खराब निस्तारण वाली तहसीलें-
रसड़ा, भदोही, बलिया, बैरिया, मनकापुर, तरबगंज, हैदरगढ़, पट्टी, छिबरामऊ, घनघटा, भदोही, रानीगंज, हैदरगढ़, औराई, कुंडा, हंडिया, कैपरियरगंज
खराब निस्तारण वाले जिले-
बलिया, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, गोंडा, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, बलरामपुर, कन्नौज, गाजीपुर, अमेटी, देवरिया, सोनभद्र, रायबरेली।
अधिकतम निस्तारण वाले जिले-
जिले अवधि सितंबर अवधि अक्तूबर
बलिया 2809 7484
गोंडा 2434 3781
गाजीपुर 4028 5374
कुशीनगर 5658 6880
आजमगढ़ 6463 7601
न्यूनतम निस्तारण वाले जिले-
जिला अवधि सितंबर अवधि अक्तूबर
एटा 7454 2757
गाजियाबाद 964 989
फर्रुखाबाद 1869 1896
कासगंज 2787 2922
संतरविदासनगर 545 586
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी करेगी 1500 करोड़ निवेश, लोगों को मिलेगा बंपर रोजगार