UP News: योगी बाबा ने दिया यूपी के इन जिलों को बड़ा तोहफा, होगा ओवरब्रिज सहित 7 फ्लाईओवर का निर्माण
Saral Kisan - शासन ने सात फ्लाई ओवरों और तीन रेलवे ओवर ब्रिजों के निर्माण के लिए 169.4 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह धन प्रयागराज में इलाहाबाद-वाराणसी रेलवे मार्ग और इलाहाबाद-मुगलसराय रेलवे सेक्शन का निर्माण करेगा, साथ ही बागपत में दिल्ली-सहारनपुर सेक्शन के अंतर्गत आरओबी का निर्माण करेगा।
साथ ही सहारनपुर के सोंधेबांस मार्ग पर यमुना नदी, मुजफ्फरनगर में गंग नहर, फतेहपुर व रायबरेली के मध्य भिटौरा में गंगा नदी, प्रयागराज में टोंस नदी, महोबा में राठ-पनवारी मार्ग, जालौन में नून नाला और बस्ती के कुआनो नदी पर पर सेतु बनाया जाएगा।
गोरखपुर में भी फ्लाईओवर बनाया जाएगा. शासन ने सीतापुर में महमूदाबाद कस्बे में 2.1 किमी. के बाईपास निर्माण और गोरखपुर में बरगदवा-कौवाबाद जेल बाईपास मार्ग पर खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने के लिए 44.86 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इस परियोजनाओं को बनाने की प्रक्रिया को लोक निर्माण विभाग ने तेज कर दिया है।
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 111 गावों से हो कर गुजरेगी ये नई रेलवे लाइन, 2026 तक पूरा होगा काम