home page

UP News : होटल कारोबार करने वालों को रास आने लगा यूपी का ये शहर, यहां खुलेंगे लग्जरी होटल

UP News : यूपी को ये शहर होटल कारोबारियों को रास आने लगा है। आपको बता दें कि जाने माने होटल समूह ताज ने अयोध्या में 100 कमरों के होटल खोलने की तैयारी कर ली है तो जिंजर समूह भी यहां 120 कमरों का बड़ा पांच सितारा सुविधाओं युक्त होटल बनाएगा...

 | 
UP News: Hotel business people started liking this city of UP, luxury hotels will open here.

Saral Kisan, UP : राम मंदिर के निर्माण पूरा होने के साथ ही धर्मनगरी अयोध्या में देश-विदेश के नामी सितारा होटल तैयार हो जाएंगे। अयोध्या में लगातार बढ़ रहे धार्मिक पर्यटन के मद्देनजर बड़े होटल कारोबारियों को धर्मनगरी रास आने लगी है।

जाने माने होटल समूह ताज ने अयोध्या में 100 कमरों के होटल खोलने की तैयारी कर ली है तो जिंजर समूह भी यहां 120 कमरों का बड़ा पांच सितारा सुविधाओं युक्त होटल बनाएगा। अयोध्या जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक यहां 26 बड़े होटलों को स्वीकृति मिल चुकी है। जबकि कई राज्य भी अपना सरकारी अतिथि गृह शुरू करने जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर होटल उद्योग में निवेश से अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास होगा।

नई पर्यटन नीति के तहत अयोध्या में कुल 89 कंपनियों ने अपना होटल खोलने में रुचि दिखायी थी। अब तक इनमें से 26 के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है जबकि आने वाले दिनों में और भी प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। जल्द ही होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अयोध्या में एक साथ कई होटलों का निर्माण शुरु हो जाएगा। प्रदेश सरकार ने विभिन्न राज्यों को भी अयोध्या में अतिथि गृह खोलने के लिए जमीन देने की पेशकश की है। प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि उक्त के लिए कई राज्यों से प्रस्ताव आ रहे हैं जिनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक प्रमुख हैं।

गौरतलब है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण का पहला चरण अगले साल जनवरी में पूरा हो जाएगा। राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। उद्घाटन से पहले ही जिस तेजी के साथ अयोध्या में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ रही है उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले दिनों में यहां बड़े पैमाने पर होटलों व गेस्ट हाउसों की मांग होगी। वर्तमान में प्रतिदिन अयोध्या में लगभग 80000 से एक लाख तक लोग पहुंच रहे हैं। इनमें से आधे से ज्यादा अकेले राम मंदिर के दर्शनों के लिए आते हैं। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जहां पहले अयोध्या आने वाले ज्यादातर लोग हनुमानगढ़ी के दर्शन को जाया करते थे वहीं अब भारी भीड़ निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए आ रही है।

अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या में श्रीराम इंटरनैशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने व जहाजों का परिचालन शुरु होने के बाद देशी-विदेशी पर्यटकों की तादाद में और भी इजाफा होगा। इस संभावित भीड़ को देखते हुए देश-विदेश के नामचीन होटलों की रुचि अयोध्या में बढ़ी है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, बच्चों को सिखाई जाएगी प्राचीन भाषा, कई जिलों में खुलेंगे स्कूल

Latest News

Featured

You May Like