home page

UP News: प्रयागराज जिले के 18 गांवों में जमीनों की कीमतों में आएगा उछाल, इतना बढ़ा सर्किल रेट

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 18 गांवो में सर्किल रेट बढ़ोतरी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. निबंधन विभाग ने इन गांव में  अकृषक घोषित कर दिया है. इस फैसले के पीछे इन क्षेत्रों में कृषि योग्य भूमि की कमी को वजह बताया गया है। 

 | 
UP News: प्रयागराज जिले के 18 गांवों में जमीनों की कीमतों में आएगा उछाल, इतना बढ़ा सर्किल रेट

Uttar Pradseh News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। अब प्रयागराज के इन क्षेत्रों में जमीन की खरीद-फरोख्त महंगी हो गई है। निबंधन विभाग ने प्रयागराज के भगवतपुर ब्लाक में 18 गांवों की जमीन को अकृषक घोषित किया है। यह निर्णय इन गांवों में कृषि भूमि की कमी के कारण लिया गया है। इन गांवों में जमीन का सर्किल रेट 35 प्रतिशत बढ़ गया है, इससे जमीन की खरीद-फरोख्त महंगी हो जाएगी। एआइजी स्टांप ने कहा कि अब स्टांप शुल्क घरेलू या व्यावसायिक रूप से देना होगा। इन गांवों में कृषि योग्य जमीन अब नहीं है। राजस्व विभाग के अभिलेखों में कृषि भूमि दिखाकर लोग जमीन खरीद रहे थे, जिससे सरकार को राजस्व नुकसान हो रहा था। सरकार का राजस्व अब बढ़ेगा और इस पर नियंत्रण होगा।

ये सभी गांव भगवतपुर ब्लाक में आते हैं

IGP राकेश चंद्रा ने बताया कि शहर से सटे इन गांवों में अब सभी जमीन गैर कृषक है। इससे सरकार को राजस्व मिलेगा। बताया कि गैर कृषक जमीन की रजिस्ट्री कराने में आवासीय या व्यावसायिक स्टांप शुल्क देना होगा। अब भगवतपुर ब्लाक के 18 गांवों में जमीन की सर्किल दर 35 प्रतिशत बढ़ी है। कटहुला गौसपुर, असरावे खुर्द, फुलवा, बिसौना, जोंधवल, आदमपुर, मदारीपुर, करेहदा, गोहटी, सैदपुर, बक्शी मोढ़ा, एनुउद्दीनपुर, बीरमपुर, उस्मानपुर, बमरौली, अहमदपुर असरौली, कादुलपुर और इस्माइलपुर शहर से सटे क्षेत्रों में जमीन की सर्किल दर बढ़ी है।

जमीन की खरीद-फरोख्त इन गांवों में तेजी से बढ़ी

इन गांवों में जमीन बिल्डर और निजी कालोनी बसाने वाले खरीद रहे हैं। यही नहीं, निजी घर बनाने के लिए प्लाट की रजिस्ट्री कर रहे हैं। ऐसे में सर्किल रेट बढ़ाने से इन गांवों में जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा। इन गांवों में पिछले वर्ष जमीन की बिक्री से लगभग 27 करोड़ रुपये का स्टांप प्रयोग हुआ था। इन गांवों में जमीन की खरीद-फरोख्त स्पष्ट रूप से तेजी से बढ़ रही है।


 

Latest News

Featured

You May Like