home page

UP News : उत्तर प्रदेश के इस शहर में मात्र 10 रुपये में मिलते हैं कपड़े, दूर-दूर से आते है लोग खरीदने

UP News : ये खबर आपके लिए है अगर आप भी शॉपिंग करना पसंद करते हैं। आज की इस खबर में हम आपको कानपुर की पांच सबसे सस्ती दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस मार्केट में कपड़े दस रुपये में मिल सकते हैं...यहां से दूसरे जिलों के लोग भी खरीदते हैं। 

 | 
UP News: In this city of Uttar Pradesh, clothes are available for just Rs 10, people come from far and wide to buy them.

Saral Kisan - वास्तव में, कोई भी शॉपिंग नहीं करता। शॉपिंग, खासतौर पर महिलाओं को पसंद है। इसलिए अधिकांश महिलाएं देश के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करना पसंद करती हैं। रोजाना या हर महीने शॉपिंग करने वाले लोग अक्सर अच्छी और सस्ती चीजों की खोज करते हैं। यदि आपको कुछ अच्छा और सस्ता खरीदना ही है, तो उत्तर प्रदेश जाएँ। कानपुर, उत्तर प्रदेश, खरीदारी के मामले में बहुत अच्छा है।

10 रुपये में कपड़े खरीदने के लिए यहां कई बाजार हैं। बताया जाता है कि कुछ समय पहले तक यहां कपड़ा मील हुआ करता था, जो दुनिया भर में कपड़े भेजता था। यहां के बाजारों में थोक मूल्य पर कपड़े मिलते हैं, भले ही अब ऐसा नहीं है। तो आइए जानते हैं इन बाजारों के बारे में कानपुर में।

​घुमनी बाजार- ​

कानपुर का घुमनी बाजार अपनी खासियत की वजह से बहुत फेमस है। यहां की तंग गलियां इस बाजार की पहचान हैं। काहू कोठी की गलियों के आसपास कपड़े का थोक मार्केट है। जहां 1 मीटर कपड़ा 200 रुपए में मिलता है, वहीं थोक में यहां 100 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा गोटा, लैस, शर्ट, पैंट भी आपको यहां बहुत सस्‍ते दाम पर मिल जाते हैं। रात के 12 बजे तक खुला रहने के कारण शाम को इस मार्केट में काफी भीड़ रहती है।

​परेड का पास का बाजार- ​

परेड एरिया कानपुर का सेंटर पॉइंट है। यहां कई ब्रांडेड आउटलेट हैं। यहां के पीपीएन मार्केट में कानपुर के नामी टेलर सरदार टेलर का भी शोरूम है। शादी की शॉपिंग करनी हो, तो इससे अच्‍छा बाजार पूरे कानपुर में नहीं है। यहां थोक और फुटकर में 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक बहुत अच्‍छे कपड़े घर ले जा सकते हैं।

अगर आपको कुछ अलग तरह के सलवार सूट और पैंट शर्ट खरीदनी हैं, तो ये दोनों बाजार बहुत पॉपुलर हैं। कर्नलगंज में गम्‍मू खां का छाता और नीची सड़क कर्नलगंज में सलवार सूट, पैंट-शर्ट ये दोनों ही चीजें बहुत ज्‍यादा बिकती है। इसके अलावा जनरलगंज में साड़ी ब्‍लाउज की सबसे ज्‍यादा वैरायटी देखने को मिलती है। यहां पर कई जगह तौल के हिसाब से भी कपड़ा मिलता है। वहीं बेकनगंज में कैज्युल कपड़े आपके बजट में मिल जाते हैं।

​गुमटी नम्‍बर 5 मार्केट- ​

कानपुर में गुमटी नंबर 5 मार्केट पंजाबियों के मार्केट के तौर पर जाना जाता है। यहां पर ज्‍यादातर पंजाबियों की दुकान है। यहां पर स्‍ट्रीट स्‍टॉल से लेकर ब्रांडेड दुकानें भी हैं। यहां की किसी भी दुकान से आप कपड़ों की अलग-अलग वैरायटी खरीद सकते हैं। इस बाजार में आपको कपड़े बहुत किफायती दाम पर मिल जाएंगे।

शिवाला मार्केट- ​

शिवाला मार्केट वेडिंग शॉपिंग के लिए बहुत मशहूर है। यहां से आप वेडिंग लहंगा से लेकर साड़ियां भी बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस मार्केट की खासियत है कि यहां पर कपड़ों से लेकर थान के कपड़े और कटपीस भी मिलते हैं। शादी से जुड़ी हर जरूरत का सामान बहुत अच्‍छे और सस्‍ते दाम पर मिल जाता है, वो भी क्‍वालिटी से समझौता किए बगैर।

ये पढ़ें : High court ने बताया, पत्नी के नाम पर खरीदी हुई प्रॉपर्टी का ये शख्श होगा मालिक

Latest News

Featured

You May Like