home page

UP News : यदि बिजली मीटर चल रहा है तेज व ज्यादा आ रहा है बिल तो ऐसे करवा सकते हैं चेक

UP News : लखनऊ के 500 से अधिक उपभोक्ता तीन-चार महीनों से मीटर तेज चलने और अधिक यूनिट का बिल आने से परेशान हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि मीटर रीडिंग ज्यादा आ रही है तो मीटर चेक लगवाकर जांच करवा सकते हैं।
 | 
UP News: If the electricity meter is running fast and the bill is coming high then you can get it checked like this

UP : लखनऊ के 500 से अधिक उपभोक्ता तीन-चार महीनों से मीटर तेज चलने और अधिक यूनिट का बिल आने से परेशान हैं। अगर कोई उपभोक्ता चाहे तो निर्धारित फीस जमा कर चेक मीटर लगवा सकता है। भवन में लगे और चेक मीटर से 07-15 दिनों की रीडिंग ली जाएगी। पता लग जाएगा कि मीटर खराब है या सही रीडिंग ले रहा है।

बिजली विभाग में मीटर तेज चलने, बिल ज्यादा आने, चेक मीटर न लगने की शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। मानक नगर निवासी प्रियंका यादव (खाता सं. 6805385568) का घरेलू कनेक्शन है। उन्होंने छह सितम्बर को चेक मीटर लगाने का आवेदन किया था पर विभाग द्वारा अभी तक नहीं लगाया गया। ठाकुरगंज डिवीजन निवासी कुसुम देवी ने (खाता सं. 0824921314) भी चेक मीटर लगाने की शिकायत की थी, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मीटर तेज चलने के ज्यादातर मामलों में कारण उपकरणों का पुराना होना और वायरिंग में अर्थिंग न होना है। मीटर में खराबी नहीं है।

मध्यांचल विद्युत निगम निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार ने बताया कि चेक मीटर की कमी नहीं है। जैसे ही मीटर तेज चलने की शिकायत आती है तत्काल लगाया जाता है। जहां कमी है, वहां नए चेक मीटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

ये पढे : National Highways : अब हाईवे पर उतरेंगे हैलीकॉप्‍टर, बनेगें 600 हैलीपैड, नितिन गडकरी ने बताया प्लान

Latest News

Featured

You May Like