home page

UP News: भाभी का तांत्रिक पर आया दिल, देवर को लग गया पता

extramarital affair news in hindi : तांत्रिक से इलाज करवाने गई भाभी को उससे प्यार हुआ, जिससे देवर को पता चला।  बाद में भाभी ने देवर को रास्ते से बाहर निकालने के लिए ये योजनाएं बनाईं।  हम जानते हैं 

 | 
UP News: Sister-in-law fell in love with a Tantrik, brother-in-law came to know

Saral Kisan : यूपी के बांदा में एक युवक ने अपनी भाभी पर बलात्कार का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कहा कि उनकी बहू एक तांत्रिक के साथ काम करती थी। तांत्रिक उनके घर अक्सर आता-जाता रहता था। उसके घर आने से परिवार वालों को गुस्सा आया। इसके बावजूद, बहू उस योगी को घर बुलाती रहती थी।

परिवारों ने बताया, "जब हमारे छोटे बेटे ने इसका विरोध किया तो बहू ने उसी के खिलाफ एक नहीं दो तीन बार थाने में रेप का मामला दर्ज करवा दिया।" हमारे बेटे ने इन झूठे आरोपों से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर दी।:''

मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के एक गाँव का है। रविवार को यहाँ रहने वाला एक युवा घर से काम करने के बहाने निकला और जहरीला पदार्थ खा लिया। रास्ते में उसे अचेत पड़ा देख लोगों ने उसके परिजनों को बताया। परिजन युवक को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां वह इलाज के दौरान मर गया।

मामला पुलिस तक पहुंचा तो घर वालों ने इसका आरोप अपनी बहू पर लगाया. कहा कि उसी के कारण उनके बेटे ने आत्महत्या की है. वो और उसका तांत्रिक प्रेमी उनके बेटे को परेशान करते थे. उस पर रेप का झूठा आरोप लगा रहे थे. बार-बार थाने में रेप की झूठी तहरीर देकर FIR दर्ज करवा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मृतक की भाभी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी तांत्रिक की तलाश की जा रही है.

कैसे शुरू हुई तांत्रिक और महिला की लव स्टोरी?

परिजनों ने बताया कि उनकी बहू के पेठ में गांठ थी. एक तांत्रिक ने उसका इलाज किया. इसके बाद से वह उनके घर आने-जाने लगा. कई बार तो वह उनके ही घर पर रुक जाता. छोटे बेटे ने जब इसका विरोध किया तो बहू उससे ही लड़ने लग पड़ी. फिर उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवा दिया. वो भी दो तीन बार. तांत्रिक के साथ मिलकर उसे धमकाने भी लगी. इसी बात से परेशान होकर युवक ने सुसाइड कर लिया.

DSP जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि आरोपी भाभी पुलिस की गिरफ्त में है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, उसका तांत्रिक प्रेमी अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

ये पढ़ें : Bihar में यहां विभाग से ज्यादा चतुर निकले बिजली उपभोक्ता, नए मीटर से ही कर रहे चोरी

Latest News

Featured

You May Like