UP News: स्मार्ट प्रीपेड मीटर में मिली 21 खामियां, मोबाइल ऐप कंज्यूमर पोर्टल पर 10 कमियां
UP Smart Prepaid Meter : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर डेमो में बहुत सी खामियाँ निकाली गई है। जिसके अंतर्गत राज्य के विद्युत उपभोक्ता परिषद के द्वारा पिछले दिनों स्मार्ट प्रीपेड मीटर का आईटी सिस्टम इंटीग्रेशन क्लीयरेंस का डेमों करवाया गया, जिसमें 21 खामियां निकली है। इसके बावजूद भी कई बिजली कंपनियां बिना आईटी क्लीयरेंस के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य कर रही है।
नगर परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि 5 दिन पहले उन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के आईटी सिस्टम इंटीग्रेशन क्लीयरेंस का मुद्दा उठाया था, इसके बाद में मध्यांचल ने इसे डेमो के जरिए चेक किया है।
सिर्फ फीडर और ट्रांसफार्मर पर लगेंगे, यह मीटर
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंधन के द्वारा किए गए इस डेमो में फेल होने के बाद निगम द्वारा फैसला लिया गया है कि तात्कालिक तौर पर सिर्फ फीडर और वितरण ट्रांसफार्मर पर ही इस मीटर को लगाया जाएगा। इसके बाद उपभोक्ताओं के प्रेशर में मीटर तभी लगेंगे जब स्मार्ट मीटर कंपनी इन कमियों को दूर कर देगी।
कंज्यूमर पोर्टल में भी मिली, 10 खामियां
परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि मध्यांचल में पीएमए यूनिट के साथ स्मार्ट प्रीपेड मीटर को भी टेस्ट किया गया, जिस दौरान 21 खामियां पाई गई। इसके अलावा मोबाइल अप कंज्यूमर पोर्टल पर भी तकरीबन 10 खामियां पाई गई।