UP: सोनभद्र में लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, पटरी पर रखा था 280kg का स्लीपर
Sonbhadra News :उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भयानक रे लाड सा होते-होते टल गया। रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों के द्वारा स्लीपर रखा गया था। अचानक लोन को पायलट की नजर ट्रैक पर पड़ी तो इमरजेंसी ब्रेक देखकर गाड़ी को रोक दी। जिस वजह से भयानक हादसा होने से टल गया।
Indian Railway : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दे रात शुक्रवार को दुद्धी तथा महुअरिया रेलवे स्टेशनों के बीच भयानक रेल हादसा होते-होते बचा। लोको पायलट में सावधानी बरते हुए सही समय पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर जम्मू तवी से टाटानगर जा रही है एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। शरारती तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रख दिया गया था। सही वक्त पर ड्राइवर की ट्रैक पर नजर पड़ी तो सामने पटरी पर 280 किलो का स्लीपर रखा दिखाई दिया। इस हादसे के कारण तकरीबन आधा घंटा तक ट्रेन खड़ी रही। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
क्या हुआ पूरा मामला
ट्रेन नंबर 18310 डाउन जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस रात्रि करीब साढे 12 बजे दुद्धी रेलवे स्टेशन से झारखंड के गढ़वा के लिए रवाना हुई। ट्रेन करीब तीन किमी आगे बढ़ी थी, तभी चालक की नजर ट्रैक पर पड़ी। महुअरिया स्टेशन से पहले धनौरा गांव में पोल संख्या 76/06 के समीप ट्रेन के स्लीपर ट्रैक पर रखे थे।
लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन ट्रेन रुकते-रुकते स्लीपर तक पहुंच गई और उसे घसीटते हुए 100 मीटर दूर तक ले गई। लोको पायलट ने घटना की सूचना दुद्धी और महुअरिया स्टेशन पर दी।
स्टेशन अधीक्षक दुद्धी नगर एनके सिन्हा व महुअरिया स्टेशन मास्टर अरुण पांडेय ने बताया कि जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस दुद्धी नगर से 12:37 बजे छूटी थी। तीन किमी दूर धनौरा गांव में पहुंचते ही रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखा था। गनीमत रही कि लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से बड़ा हादसा होते- होते बचा लिया। घटना से टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस करीब आधा घंटा बाधित रही। घटना के बाद दुद्धी से महुअरिया 1:19 बजे पहुंची।
ट्रैक के किनारे दस स्लीपर रखे हुए थे, जिसमें से एक स्लीपर को अराजकतत्वों ने रेलवे के पटरी पर रख दिया। इसमें कम से कम चार से पांच लोग शामिल रहे होंगे। घटना की सूचना जीआरपी एवं दुद्धी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया।