home page

UP Highway : 5 हाईवे पर उत्तर प्रदेश सरकार खरीदेगी ज़मीन, 7000 करोड़ की लागत से बनेगा ये बड़ा प्रोजेक्ट

Yogi Adityanath : राज्य के विकास के लिए योगी सरकार इन 5 हाईवे के ऊपर कई एकड़ ज़मीन खरीदनी वाली है और एक बड़ा डेवलपमेंट करने जा रही है, इस पूरे प्रोजेक्ट पर 7000 करोड़ जितने पैसे खर्च होंगे | आइये जानते हैं सरकार के इस प्रोजेक्ट के बारे में

 | 
UP Highway: Uttar Pradesh government will buy land on 5 highways, this big project will be built at a cost of Rs 7000 crore.

Saral Kisan : यूपी की योगी सरकार व‍िकास पर तेजी से काम कर रही है. अब सीएम योगी के न‍िर्देश पर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPDA) ने इंडस्‍ट्र‍ियल कॉर‍िडोर के लिए 30 जगह का स‍िलेक्‍शन क‍िया है. यूपीडा प्रदेश की तरफ से राज्‍य में पांच एक्सप्रेसवेज के किनारे इंडस्ट्रियल कॉर‍िडोर की स्थापना की जाएगी. 5800 हेक्‍टेयर जमीन पर बनने वाले इस कॉर‍िडोर को तैयार करने में करीब 7000 करोड़ रुपये का खर्च होगा.

एक्सप्रेसवे के जर‍िये सूबे की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के ल‍िए इंडस्ट्रियल कॉर‍िडोर विकसित किए जाने की योजना पर काम शुरू क‍िया गया है. ये इंडस्ट्रियल कॉर‍िडोर यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे के साथ तैयार क‍िये जाएंगे. आइए जानते हैं क‍िस प्रोजेक्‍ट पर क‍ितने रुपये खर्च क‍िये जाएंगे?

यूपी के 12 जिलों को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे पर 11 जगहों को इंडस्‍ट्र‍ियल कॉर‍िडोर बनाने के ल‍िए चुना गया है. इसका कुल क्षेत्रफल 1522 हेक्टेयर होगा और इस पर सबसे ज्‍यादा करीब 2300 करोड़ रुपये का खर्च क‍िया जाएगा. इंडस्‍ट्र‍ियल कॉर‍िडोर के तैयार होने से रोजगार के अवसर भी बनेंगे.

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे राज्‍य के सात ज‍िलों को जोड़ता है. यहां पर छह जगहों का चुनाव इंडस्‍ट्र‍ियल कॉर‍िडोर बनाने के ल‍िए किया गया है. यहां 1884 हेक्टेयर जमीन पर करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से संबंध‍ित 10 जिलों में पांच जगह का चयन किया गया है. यहां 532 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर करीब 650 करोड़ रुपये का खर्च क‍िया जाएगा.

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के चार जिलों की दो जगहों को इंडस्‍ट्र‍ियल प्‍वाइंट के ल‍िए चुना गया है. 345 हेक्टेयर के कुल क्षेत्रफल पर करीब 320 करोड़ रुपये खर्च क‍िये जाने की उम्‍मीद है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जर‍िये राज्‍य के करीब 9 ज‍िले जुड़ते हैं. यहां पांच जगह पर इंडस्‍ट्र‍ियल कॉर‍िडोर बनाया जाएगा. 1586 हेक्टेयर में यहां पर 2300 करोड़ रुपये का न‍िवेश होने की उम्‍मीद है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

Latest News

Featured

You May Like