उत्तर प्रदेश दिवस पर सीएम योगी देगें नोएडा को 500 करोड़ की सौगात, नोएडा स्टेडियम से लेकर फिल्म सिटी का तोहफा
Noida news: यूपी दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा को 500 करोड़ रुपये देंगे। 25 जनवरी को गौतमबुद्ध नगर में फिल्म सिटी नोएडा स्टेडियम में नौ परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।
Saral Kisan (UP News) : आपको बता दे की 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस है। 24 से 26 जनवरी तक समारोह चलेगा। नोएडा में इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। CM योगी आदित्य नाथ 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद नोएडा जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण ने इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम नोएडा सेक्टर 33 में शिल्प हाट में होंगे।इस बार परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अलावा स्कूलों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इनमें फोक डांस, लोक गीत और प्रदेश की विरासत शामिल हैं। वहीं 1976 से आज तक की सुंदर नोएडा की यात्रा भी दिखाई जाएगी।
75 जिले प्रदर्शित
आपको बता दें कि हाट में राज्य के सभी 75 जिलों की प्रदर्शनी होगी. मुख्यमंत्री की सौगात में फिल्म सिटी में पार्किंग, सेक्टर 3 में भूमिगत पार्किंग और सेक्टर 150 में शहीद भगत सिंह पार्क के लिए लोकार्पण है। 25 मीटर रायफल और 10 मिटर पिस्टल निशानेबाजी के लिए शूटिंग रेंज और इंडोर स्टेडियम दोनों सेक्टर 91 के बायो डायवर्सिटी पार्क नोएडा में होंगे।
ये पढ़ें : UP News : इस जिले में बनेगी 9 नई चकाचक सड़कें, धनराशि हुई स्वीकृत