home page

UP Bus Stand : उत्तर प्रदेश के इन 17 जिलों में बस स्टैंड होंगे हाईटेक, एक होगा 8 मंजिला, 2607 करोड़ होंगे खर्च

पीपीपी माडल के तहत यूपी के 23 बस अड्डों को विकसित अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। यह सभी बसअड्डे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करते हुए बहुमंजिला बनाया जाएगा जहां यात्रियों को माल रेस्टोरेंट पार्किंग दफ्तर बैंक आदि सुविधाएं मिलेंगी।
 | 
UP Bus Stand: Bus stands in these 17 districts of Uttar Pradesh will be hi-tech, one will be 8 storey, Rs 2607 crore will be spent

UP News : गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के कुल 23 बस अड्डों को 2607 करोड़ की लागत से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर बनाकर कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए 25 जनवरी को गाजियाबाद के कौशांबी स्थित रेडिशन ब्लू होटल में देश के 35 नामी निवेशकों के साथ बैठक होगी। उसमें निवेशकों को किस बस अड्डे पर कितनी लागत से क्या काम होना है इसका पूरा विवरण दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के 23 बस अड्डों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन बस अड्डों को एक या बहुमंजिला बनाया जाएगा, जहां पर माल, रेस्टोरेंट, पार्किंग, दफ्तर, बैंक आदि सुविधाएं मिलेंगी। इससे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की आय भी बढ़ेगी। साथ ही लोगों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।

आठ मंजिला होगा कौशांबी डिपो

पूरे प्रदेश में आनंद विहार के सामने गाजियाबाद के कौशांबी डिपो को सबसे ज्यादा 261 करोड़ रुपये की लागत से सुविधाजनक बनाया जाएगा। यहां भूतल के नीचे दो मंजिला बेसमेंट में पार्किंग और बसों की वर्कशाप होगी। भूतल से बसें चलेंगी। उसके ऊपर पांच मंजिला इमारत में माल, होटल, रेस्टोरेंट, बैंक, दफ्तर आदि होंगे। इसी तरह प्रदेश के अन्य बस अड्डों पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं शुरू करने का काम किया जाएगा।

बैठक में 35 बड़े निवेशक ले रहे हिस्सा

यूपी के बस अड्डों को कायाकल्प करने के लिए देश के बड़े निवेशकों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें अदानी समूह, शालीमार समूह, उप्पल चड्ढा हाइटेक डेवलपर्स प्राइवेट लि., प्रतीक समूह, सनसिटी हाइटेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि., चित्रा रीयलकान प्रा. लि., अपेक्स समूह, यूपी टाउनशिप इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. समेत अन्य बड़े निवेशक आ रहे हैं। मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की ओर से निवेशकों को आमंत्रित किया गया है।

निवेशकों को दी जाएगी काम की जानकारी

यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एके ने बताया कि 25 जनवरी को कौशांबी के रेडिशन ब्लू होटल में निवेशकों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की अध्यक्षता में होगी। यूपीएसआरटीसी के मुख्य महाप्रबंधक संजय शुक्ला, मेरठ मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

किन बस अड्डे को कितनी जमीन और लागत से बनाया जाएगा

डिपो - स्क्वायर मीटर एरिया - लागत (करोड़ में)
कौशांबी -   24284- 261
साहिबाबाद - 15000- 161
गाजियाबाद - 10036 - 62
विभूति खंड गोमती नगर - 31497 - 243
चारबाग बस स्टेशन - 6784- 50
अमौसी लखनऊ - 20170 - 154
कानपुर सेंट्रल - 22073 - 143
वाराणसी कैंट - 13315 - 96
बुलंदशहर - 10300 - 64
गढ़मुक्तेश्वर - 25000 - 148
सिविल लाइन प्रयागराज - 18000 - 110
जीरो रोड डिपो प्रयागराज - 6265 - 39
सोहराब गेट मेरठ - 11580 - 80
ट्रांसपोर्ट नगर आगरा - 30744 - 193
ईदगाह आगरा - 8000 - 52
आगरा फोर्ट- 4046 - 25
रसूलाबाद अलीगढ़ - 18982 - 128
मथुरा ओल्ड - 6790 - 44
गोरखपुर - 14416 - 92
अयोध्या धाम - 36426 - 219
बरेली - 20164 - 137
मिर्जापुर - 9152 - 63
रायबरेली - 5982 - 43

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 85 गांवों की जगह पर बसाया जाएगा ये नया शहर, पहले चरण में 3 हजार हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like