उदयपुर में अस्पताल और कॉलेज की जगह से हटाए जाएंगे अवैध निर्माण, 72 घंटे का जारी किया नोटिस
Action on Illegal Construction : जयपुर विधायक फूल सिंह मीना ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उदयपुर ग्रामीण में जेपीएच अस्पताल एवं महाविद्यालय के भवन में अनियमितताओं एवं अवैध निर्माण का मामला उठाया। इस पर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि 72 घंटे के भीतर बिना अनुमति के किए गए सभी निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को कार्रवाई से विधानसभा सचिवालय एवं विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी तय समय पर ऐसा नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
खर्रा ने कहा कि यह मामला नगरीय विकास विभाग के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं खनिज विभाग से भी जुड़ा है। अनियमितताओं की जांच के लिए मुख्य सचिव की निगरानी में उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी।
यह निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत है, जालसाजी की भी शिकायत
व्यय मंत्री ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि स्वीकृति के अलावा नर्सिंग छात्रावास में भूतल व भूतल तथा प्रोफेसर भवन में भूतल व भूतल का निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किया गया है। राजस्थान राज्य खनिज एवं खान लिमिटेड तथा महाराणा भूल राजकीय चिकित्सालय के साथ धोखाधड़ी व जालसाजी की शिकायत प्राप्त हुई है, जो प्रारंभिक जांच में सत्य प्रतीत होती है।