home page

उत्तर प्रदेश में इस जगह बनेगें 2 स्टेट हाईवे, प्रक्रिया हुई शुरू लाखों की आबादी को मिलेगी राहत

UP News : यूपी में 2 स्टेट हाईवे बनाए जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि बांसडीह बलिया घोसी मार्ग राज्य मार्ग संख्या 107 के चैनेज 53.473 से 77.473 किलोमीटर तक सड़क की सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य 853 लाख से कराया जाएगा...
 | 
2 state highways will be built at this place in Uttar Pradesh, process has started, population of lakhs will get relief

Saral Kisan, New Delhi : उत्तर प्रदेश में सड़कों को चकाचक बनाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य में तेजी ला रही है. बांसडीह-बलिया-घोसी राज्य मार्ग संख्या 107 व गाजीपुर-तुर्तीपार राज्य मार्ग संख्या 108 की सूरत बदलने की कवायद तेज हो गई है। बलिया-घोसी मार्ग पर 24 किमी व गाजीपुर-तुर्तीपार मार्ग पर 30.606 किमी सड़क की मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य होगा।

बलिया-घोसी मार्ग का 853 लाख की लागत से व गाजीपुर-तुर्तीपार मार्ग का कार्य एक हजार लाख की लागत से कराया जाएगा। हालांकि इस कार्य का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग की ओर से शासन को भेजा गया है। लेकिन विभाग की ओर से स्वीकृति की प्रत्याशा में प्री टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

शासन की ओर से करीब तीन माह पहले बांसडीह-बलिया-घोसी और गाजीपुर-तुर्तीपार मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित किया गया। बांसडीह-बलिया-घोसी मार्ग बांसडीह, बलिया, गड़वार, नगरा, बरौली होते हुए घोसी तक जाता है। इस मार्ग की लंबाई 92.50 किमी है। उक्त कस्बों के अलावा इस मार्ग पर लाखों की आबादी वाले कई गांव भी हैं। इसी तरीके से गाजीपुर-तुर्तीपार मार्ग गाजीपुर में कठवां मोड़ से शुरू होता है। कासिमाबाद, रसड़ा, नगरा, बेल्थरारोड होते हुए यह तुर्तीपार तक जाता है। इस मार्ग पर भी प्रमुख कस्बों के अलावा लाखों की आबादी वाले गांव भी पड़ते हैं।

शासन की ओर से उक्त दोनों मार्गों को हाल ही में स्टेट हाईवे घोषित किया गया था। इसके लिए पीडब्ल्यूडी से दोनों स्टेट हाईवे का फिजिबिलिटी अध्ययन कर रिपोर्ट तलब की गई थी। शासन के निर्देश पर इसका डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया था जिसके स्वीकृत होने की उम्मीद है। अब इन दोनों मार्गों के निर्माण की उम्मीद जग गई है। यह जनपद के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार बांसडीह बलिया घोसी मार्ग राज्य मार्ग संख्या 107 के चैनेज 53.473 से 77.473 किलोमीटर तक सड़क की सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य 853 लाख से कराया जाएगा। इसी तरह गाजीपुर-तुर्तीपार राज्य मार्ग 108 के चैनेज 41 से 70.606 का कार्य एक हजार लाख की लागत से कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है और स्वीकृति की प्रत्याशा में टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेंडर आवंटन के छह माह में कार्य पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गई है।

बांसडीह-बलिया-घोसी व गाजीपुर तुर्तीपार मार्ग निर्माण को लेकर टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर आवंटन के बाद इन मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ ही नवीनीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस ज‍िले को 8 नए विद्युत उपकेंद्र की मिली बड़ी सौगात, जमीन भी कर ली गई चिन्हित

Latest News

Featured

You May Like