home page

Train Ticket Booking :अब इस तरीके से बिना एजेंट 2 मिनट में बुक होगी ट्रेन

सुबह 10 बजे एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और फर्स्ट क्लास के लिए बुकिंग विंडो खुलती है। वहाँ स्लीपर क्लास सुबह 11 बजे खुलता है। हर क्लास में कुछ सीटें तुरंत बुकिंग के लिए आरक्षित हैं। आइए जानते हैं कैसे तुरंत ट्रेन बुकिंग करें।
 | 
Train Ticket Booking: Now in this way train will be booked without agent in 2 minutes

Saral Kisan : अब अगर आप छुट्टी पर कही जाना चाहते हैं तो आपको ट्रेन टिकट भी खरीदना होगा। लेकिन हड़बड़ी में ट्रेन का टिकट लेना आपको वेटिंग टिकट नहीं देता है। जबकि आप स्थायी ट्रेन टिकट आसानी से कुछ कदमों से प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने तुरंत सुविधा दी है। इसके तहत आप जर्नी से एक दिन पहले तुरंत टिकट खरीद सकते हैं। यहां हम आपको ऐसा करने का तरीका बता रहे हैं। इससे पहले, आपको तत्काल टिकट बुकिंग विंडो खोलने का समय पता होना चाहिए।

कब बुकिंग विंडो खुलता है

सुबह 10 बजे एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और फर्स्ट क्लास के लिए बुकिंग विंडो खुलती है। वहाँ स्लीपर क्लास सुबह 11 बजे खुलता है। हर क्लास में कुछ सीटें तुरंत बुकिंग के लिए आरक्षित हैं। आइए जानते हैं कैसे तुरंत ट्रेन बुकिंग करें।

कैसे बुक करें तत्काल टिकट:

सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपको राइट साइड ऊपर की तरह कॉर्नर में मेन्यू का विकल्प दिखाई देगा।
इसमें आपको लॉगइन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।
इसके बाद Book Ticket पर क्लिक करना है।
फिर आपको From में उस स्टेशन का नाम डालना है जहां से आप ट्रेन बोर्ड करेंगे। वहीं, To में उस स्टेशन का नाम डालना है जहां आप जाना चाहते हैं।
फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू में Tatkal विकल्प को सेलेक्ट करें। यह बाय डिफॉल्ट General पर सेट रहता है।
इसके बाद जर्नी का तारीख डालें। डिटेल्स डालने के बाद Search पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपको कई ट्रेन्स की लिस्ट मिल जाएगी जो उस रूट की होंगी।
फिर आपको जिस भी ट्रेन में टिकट करानी है और जिस क्लास में करानी है उसमें Book Now पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपको पैसेंजर डिटेल्स डालनी होंगी। तत्काल टिकट में सबसे ज्यादा जरूरी है तेजी दिखाना। ऐसे में अगर आप मास्टर लिस्ट पहले से बनाकर रखते हैं तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी डिटेल्स डालने में। आप एक क्लिक में ही पैसेंजर एड कर सकते हैं।
इसके बाद बाकी की डिटेल्स भरें, कैप्चा डालें, मोबाइल नंबर डालें।
फिर आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा। पेमेंट कर दें। इसके बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा।

ये पढ़ें : UP वालों के लिए गुड न्यूज, 2.5 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए के फायदे का ऐलान

Latest News

Featured

You May Like