Tourist place : कड़ाके की सर्दी में भी गर्म रहती है ये जगह, घूमने आते हैं दुनिया भर से लोग
New Delhi : दिसंबर-जनवरी में दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ती है. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. कहीं-कहीं तो पारा 1 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अपने भारत में ही कई ऐसी जगह हैं, जहां कड़ाके की ठंड में भी गर्मी का एहसास होता है. सर्दी के महीनों में दुनियाभर से सैलानी यहां आते हैं और अद्भुत मौसम का लुत्फ उठाते हैं. यहां जाने और रहने का खर्च भी बहुत ज्यादा नहीं है.
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जहां जाकर आपको गर्मी का एहसास हो, तो तैयारी कर लीजिए. आज हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. वैसे तो मुंबई और दक्षिण के राज्यों में कई जगह ज्यादा ठंड नहीं होती. लेकिन अगर आप दिल्ली, यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश जैसे इलाकों में रहते हैं तो यह आपके लिए शानदार अवसर है.
अगर आप जानना चाहते हैं कि केरल की संस्कृति कैसी है, तो आपको एक बार कोवलम का दौरा जरूर करना चाहिए. यह जनवरी में यात्रा करने के लिए सबसे गर्म स्थानों में से एक है. कोवलम मुख्य रूप से अपने समुद्र तट के लिए लोकप्रिय है, जिसे देखने के लिए यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां आपको वॉटरस्पोर्ट्स के भरपूर विकल्प मिलेंगे. आप यहां आयुर्वेदिक स्पा में भी जा सकते हैं.
गुजरात का कच्छ- अगर दिसंबर जनवरी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार गुजरात के कच्छ जाएं. यहां कई महीनों तक उत्सव चलता है और दुनियाभर से सैलानी घूमने के लिए आते हैं. नवंबर से फरवरी तक यहां टूरिस्ट सीजन रहता है. इस जगह आप ऊंट की सवारी कर सकते हैं और स्वादिस्ट फूड का मजा ले सकते हैं. कड़ाके की ठंड वाले दिसंबर में कच्छ के रण का तापमान 27 से 30 डिग्री तक रहता है.
कर्नाटक का कुर्ग सर्दियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है. इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहते हैं. नवंबर से फरवरी तक ठंड के दिनों में यहां का तापमान अन्य इलाकों की तुलना में ज्यादा होता है. यहां आपको हरी-भरी वादियां, चाय के बागान, कॉफी के पेड़ देखने को मिल जाएंगे. यहां की हरियाली आपका मन मोह लेगी.
राजस्थान को गर्म प्रदेश कहा जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि सर्दियों के दिनों में राजस्थान का जैसलरमेर घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह में से एक है. क्योंकि यहां का तापमान उस वक्त 12 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर में फेमस झीलें, हवेली, जैन मंदिर आपका मन मोह लेंगे. यहां जाकर आपको लगेगा कि किसी खूबसूरत मेले में आप आ गए हों.
युवाओं को अगर कहीं घूमने का प्लान बनाना है तो सबसे पहले दिमाग में गोवा का आइडिया आता है. क्योंकि यह जगह जन्नत से कम नहीं. ठंड के दिनों में भी यहां का तापमान गर्माहट का एहसास कराता है. यहां के समुद्री बीच पर पानी के साथ खेल सकते हैं. लहरों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां का लजीज खाना भी आपको खासा पसंद आएगा.