home page

घर में AC, कार, मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर इस्तेमाल करने वाले लगाएंगे 50 पौधे, सरकारी और निजी स्कूलों के लिए ये निर्देश

हरियाणा सरकार द्वारा पेड़ लगाने की पहल की गई है। जिसके तहत अगर किसी के पास मोटरसाइकिल है तो पांच पेड़, कार रखने वालों को 10 पेड़ और ट्रैक्टर वाले 15 पेड़, इसके साथ-साथ ट्रक और बस वालों को 20 पेड़ लगाने की बात कही गई है। 
 | 
घर में AC, कार, मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर इस्तेमाल करने वाले लगाएंगे 50 पौधे, सरकारी और निजी स्कूलों के लिए ये निर्देश 

Rajasthan, Madan Dilawar : हरियाणा में हरियाली तीज के पावन अवसर पर 7 अगस्त को शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में बड़े सत्र पर पौधारोपण का प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि आने वाली 7 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर सभी को एक साथ एक मां के नाम का पौधा लगाना होगा और पूर्ण वृक्ष बनाए ताकि तपती धरती को भीषण गर्मी और बढ़ रहे तापमान से राहत दिलाई जा सके। 

हरियाणा सरकार द्वारा पेड़ लगाने की पहल की गई है। जिसके तहत अगर किसी के पास मोटरसाइकिल है तो पांच पेड़, कार रखने वालों को 10 पेड़ और ट्रैक्टर वाले 15 पेड़, इसके साथ-साथ ट्रक और बस वालों को 20 पेड़ लगाने की बात कही गई है। 

इसके साथ-साथ जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा रहे हैं उनको पांच पौधे, स्वस्थ भारत मिशन के लाभ लेने वाले लोगों को पांच पौधे, वन योजना के अधिकार का लाभ लेने लोग वाले लोगों को पांच पौधे, राशन प्राप्त करने वाले लोगों को 10 पौधे, जिनके घर में एसी लगी हुई है उनको 50 पौधे लगाने होंगे। किसान द्वारा लगाए गए पौधे उनकी जमीन खातेदारी में दर्ज किए जाएंगे। 


शिक्षा मंत्री ने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वही सरकारी और निजी विद्यालयों को लेकर शिक्षा मंत्री ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को अपने घर में सदस्यों के हिसाब से एक-एक पौधा लगाना होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को औसतन कम से कम 5 पौधे लगाने होंगे और तृतीय श्रेणी के अध्यापक कम से कम पाँच पौधे लगाएंगे, द्वितीय श्रेणी के अध्यापक 10 पौधे लगाएंगे और प्रथम श्रेणी के अध्यापक कम से कम 15 पौधे लगाएंगे। 

सरकार ने पौधों की घट रही संख्या को देखते हुए प्रत्येक राजकीय कार्यालय परिषद, खेल मैदान में पौधारोपण करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं राजकीय स्कूलों, निजी स्कूल के परिसरों के साथ-साथ चरागाह, राजकीय भूमि, निजी खातेदारी भूमि, और सड़क के किनारे के साथ साथ गांव की सार्वजनिक भूमि पर भी पौधारोपण किया जा सकता है। विद्यालय में पौधारोपण की गति को तेज बनाने के लिए यूथ एंड इको क्लब को 37 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। 

Latest News

Featured

You May Like