गोरखपुर में ये मार्ग बनेगा फोरलेन सड़क, कई इलाकों का सफऱ होगा आसान
UP News : उत्तर प्रदेश निरंतर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। एक्सप्रेसवे और फोरलेन के कई प्रोजेक्ट प्रदेश में चालू है। अब प्रदेश में एक और फोरलेन का निर्माण किया जाना है।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले को एक और बड़ी सौगात मिली है. जिले के आसपास लगते कई इलाकों का आवागमन और ज्यादा आसान होने वाला है. प्रदेश के गोरखपुर जिले में है बुलेट बंद पर फोरलेन बनने से लोगों को बहुत बड़ी राहत पहुंचने वाली है। शहर की बड़ी आबादी को डोमिनगढ़ कोलिया गाहासाड़ से जंगल कौड़िया और सोनौली तक जाना काफी आसान होगा। राजघाट, तुर्कमानपुर, लालडिग्गी और हर्बर्ट बंधे के आसपास की कई कालोनियों के निवासियों को भी बड़ी राहत मिलने वाली हैं।
जमीन चिन्हांकन का काम हुआ शुरू
इस प्रोजेक्ट पर 216.19 करोड रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर लोक निर्माण विभाग की तरफ जमीन चिन्हांकन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग ने राजघाट से हर्बर्ट बंधा होते हुए डोमिनगढ़ तक चार किमी 200 मीटर की सड़क को फोरलेन करने के लिए जमीन की नापजोख करने का काम शुरू कर दिया है। 216.19 करोड़ रुपये इस परियोजना पर खर्च होंगे। इसके लिए शासन ने पहली किस्त के तौर पर 60.02 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जो मार्च 2024 में ही प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति के साथ जारी की जाएगी।
जमीन के मुआवजे की कीमत जारी
हर्बर्ट बांध की चौड़ीकरण की जद में आने वाले भवन और जमीन के मुआवजे के लिए 58.20 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। यही नहीं, वन विभाग को पेड़ काटने के लिए 1.50 करोड़ रुपये, विद्युत पोल की शिफ्टिंग के लिए 11 करोड़ रुपये और वाटरलाइन शिफ्टिंग के लिए तीन करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। तकनीकी स्वीकृति के बाद ये धन संबंधित विभागों को दिया जाएगा। विभाग ने कहा कि सड़कों, डक्टों और पटरियों के निर्माण के लिए 30 मीटर जमीन चाहिए। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि परियोजना के अनुरूप सड़क निर्माण शुरू हो गया है।