home page

गोरखपुर जिले की ये सड़क की जाएगी 18 मीटर चौड़ी, मिलेगा नया बायपास

गोरखनाथ क्षेत्र से लखनऊ जाने वालें लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। लोक निर्माण विभाग ने सड़क को चौड़ा करने के लिए मंजूरी दे दी है। 111.47 करोड़ की लागत से इस सड़क को 18 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
 | 
गोरखपुर जिले की ये सड़क की जाएगी 18 मीटर चौड़ी, मिलेगा नया बायपास

Gorakhpur New Bypass : उत्तर प्रदेश के इस जिले को लखनऊ जाने के लिए जल्द ही एक नया राजमार्ग मिलने वाला है। बता दें कि गोरखनाथ क्षेत्र, पीपीगंज, कैपियरगंज और सौनोली से लखनऊ जाने वाले को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। ग्रीन सिटी से माधोपुर बंद तक जाने के लिए लोक निर्माण विभाग 18 मीटर चौड़ी दो लेन सड़क बनाने वाला है। 

18 मीटर चौड़ी इस दो लेन सड़क को बनाने के लिए करीबन 111.47 करोड़ की लागत आएगी। प्रशासन द्वारा परियोजना को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है और पहले चरण के रूप में 22.29 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गए हैं। विभाग ने बताया कि बारिश का मौसम खत्म होते ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर सोनौली हाईवे से निकलकर ग्रीन सिटी होते हुए पटनिया से माधोपुर बंधा तक टू लाइन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण के लिए 1 साल पहले परियोजना तैयार करके शासन को भेजी जा चुकी है। इस सड़क का निर्माण को कार्य पूरा होने के बाद सौनोली से लखनऊ जाने वालों को एक नया रोड मिल जाएगा। 

आज के समय में इस सड़क को कहीं 20 फीट तो कहीं 25 फुट चौड़ा किया गया है। दोनों तरफ एक साथ दो वाहन आने की स्थिति में यहां जाम लग जाता है, विभाग ने बताया कि दो लेन सड़क को पूरा करने के लिए करीबन 40 फीट और जमीन ली जाएगी। इसके साथ-साथ इस सड़क पर नाला सहित कई अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे। इस सड़क के बीच में आने वाले मकान और दुकानों को मुआवजा दिया जाएगा। 

Latest News

Featured

You May Like