home page

उत्तर प्रदेश में 30 गांवों की जमीन अधिग्रहण कर बनेगा ये रिंग रोड़, काम शुरू करवाने की तैयारी तेज

UP News : लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण युद्ध स्तर पर जिले में करवाया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए आउटर रिंग रोड का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाने की बड़ी तैयारी चल रही है. इस आउटर रिंग रोड की लंबाई 27.900 किलोमीटर होगी. आउटर रिंग रोड के लिए 30 गांवों की 217.3515 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण  किया जाएगा. 

 | 
उत्तर प्रदेश में 30 गांवों की जमीन अधिग्रहण कर बनेगा ये रिंग रोड़, काम शुरू करवाने की तैयारी तेज

Unnao News : भारी वाहनों के शहर में आवागमन से जाम की समस्या बनी रहती है. जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए आउटर रिंग रोड का निर्माण करवाया जाएगा. इस रिंग रोड के बन जाने के बाद भारी वाहनों का प्रवेश शहर के अंदर नहीं होगा. भारी मालवाहक वाहन शहर के बाहर से ही गुजर जाएंगे. शहर को इससे जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. बता दें कि कानपुर नगर, देहात के साथ जनपद में भी निर्माण हो रहा है.

30 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

आउटर रिंग रोड तीन शहरों में बनाया जाएगा. आउटर रिंग रोड की लंबाई 27.900 किलोमीटर होगी. इस रिंग रोड के लिए 30 गांवों की 217.3515 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. फिलहाल अभी तक 60 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण करके किसानों को मुआवजा भी आवंटित कर दिया गया है. मौजूदा समय में  लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण जिले में युद्ध स्तर पर जारी है. 

अब इस राजमार्ग को कनेक्ट करने के लिए आउटर रिंग रोड के निर्माण में भी तेजी आने वाली है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इस आउटर रिंग रोड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आजाद मार्ग तिराहे पर आउटर रिंग रोड एक्सप्रेसवे और कानपुर लखनऊ हाईवे को आपस में कनेक्ट करेगी. सिक्स लेन रिंग रोड सिकंदरपुर से सरोसी ब्लॉक के गांव बसधना से जिले में जाकर एंट्री करेगी.

जाम व दुर्घटनाओं का खतरा कम

रिंग रोड के निर्माण के बाद भारी वाहनों को शहर के अंदर नहीं आने दिया जाएगा, इसलिए वे झांसी, इटावा, कन्नौज और कानपुर जाने के लिए सीधे रिंग रोड पर चलकर बाहर से ही जा सकेंगे. अधिकारियों का कहना है कि भारी वाहनों को शहर के अंदर नहीं आने पर जाम व दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा।

1 - आउटर रिंग रोड तीन शहरों के बीच बनेगी

यह सड़क तीन शहरों के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे यातायात सुगम होगा। आउटर रिंग रोड छह लेन की होगी, जिससे अधिक वाहन सुचारू रूप से गुजर सकेंगे।

2 - लंबाई

कानपुर नगर: 62.2 किलोमीटर लंबी होगी।
कानपुर देहात: 4 किलोमीटर लंबी होगी।
जनपद: 27.900 किलोमीटर लंबी होगी।

3 - जमीन अधिग्रहण

कुल 217.3515 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। 

Latest News

Featured

You May Like