home page

उत्तर प्रदेश के इस रिंग रोड का दोबारा होगा सर्वे, इन गावों में बनेगें बायपास, 900 करोड़ होंगे खर्च

UP News :यूपी के इस रिंग रोड का दोबारा से सर्वे किया जाएगा। करीब नौ सौ करोड़ रुपये की लागत से 68 किलोमीटर का हाईवे बनाया जाएगा.
 | 
This ring road of Uttar Pradesh will be surveyed again, bypasses will be built in these villages, Rs 900 crore will be spent.

UP Ring Road : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से शहर स्थित रेलवे लाइन के दक्षिणी छोर (रिंग रोड) बाईपास (एनएच 931) फेज टू, एनएच 931 और एनएच 330 (96) के चौड़ीकरण व भूमि अधिग्रहण को लेकर दोबारा स्थलीय एवं अभिलेख सत्यापन शुरू कर दिया गया है। एनएच अफसरों की मौजूदगी में राजस्व टीम तीनों प्रोजेक्ट का सत्यापन कर रही है। इसके लिए गांववार रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के प्रयास से रिंग रोड बाइपास (एनएच 931) फेस टू निर्माण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 283.86 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। भूमि अधिग्रहण के संबंध में गजट प्रकाशन के बाद बाइपास फेज टू निर्माण की जद में आ रहे राजस्व गांव खेरौना, बधवरिया, मनीपुर राघव, रेभा, चचकापुर, बिराहिमपुर, बरियापुर, भरथीपुर, लोनियापुर, रायपुर फुलवारी, उमापुर गाना पट्टी और जंगल रामनगर के कुल 461 गाटों के सापेक्ष 19.7495 हेक्टेयर निजी व सरकारी भूमि का सत्यापन कार्य अंतिम स्तर पर चल रहा है।

करीब नौ सौ करोड़ रुपये की लागत से 68.3 किमी प्रतापगढ़-अमेठी-गौरीगंज- मुसाफिरखाना हाईवे (एनएच 931) को 10 मीटर चौड़ा किया जाना है। यह हाईवे प्रतापगढ़ के चिलबिला रेलवे क्रासिंग से बिहारगंज, अंतू, बाबूगंज के बाद अमेठी जनपद में तहसील अमेठी मुख्यालय, जिला मुख्यालय गौरीगंज एवं मुसाफिरखाना तहसील मुख्यालय तक जाता है। इस हाईवे पर 47 किमी. हिस्सा अमेठी जिले में पड़ता है।

हाईवे पर लखनऊ-वाराणसी रेल खंड स्थित सहजीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक (आरओबी) फ्लाईओवर तो प्रतापगढ़ जिले के बाबूगंज बाजार में बाईपास, अमेठी के ठेंगहा गांव में करीब 2.5 किलोमीटर व जिला मुख्यालय गौरीगंज में भी टिकरिया से करीब 4.5 किमी. लंबा बाईपास बनेगा। जद में आ रही जमीन का सत्यापन एनएच अफसरों की मौजूदगी में गठित राजस्व टीम द्वारा स्थलीय एवं अभिलेखीय सत्यापन किया जा रहा है।

साथ ही प्रयागराज-प्रतापगढ़-रामगंज- सुलतानपुर-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 96 ( न्यू एनएच 330) का चौड़ीकरण किया जाना है। राष्ट्रीय राजमार्ग की जद में जिले की स्थानीय तहसील के नौ गांव का करीब दस किलोमीटर हिस्सा पड़ता है। अमेठी तहसील क्षेत्र के गांव छीड़ा, त्रिसुंडी, संसारीपुर, रायपुर, रामपुर, कुरंग, नरबहनपुर, दुर्गापुर और बीकापुर गांव की भूमि आएगी। जिसमें इन सभी गांव के 43.6596 हेक्टेयर भूमि विस्तार की जद में आ रही है। जिसका सत्यापन एनएच अफसरों और राजस्व टीम द्वारा किया जा रहा है।

टीम ने किया सत्यापन

नायब तहसीलदार अमेठी ने बृहस्पतिवार को कार्य का सत्यापन किया। जिसमें एनएच 931 बाईपास (फेज-2) रिंग रोड, एनएच 330 (96) प्रतापगढ़- अयोध्या फोरलेन चौड़ीकरण व एनएच 931 प्रतापगढ़-अमेठी- मुसाफिरखाना चौड़ीकरण को लेकर एनएच के अधिकारियों राजस्व टीम के अधिकारी व संबंधित हल्का लेखपाल मौजूद रहे। हाईवे प्रशासन की ओर से अनुराग और मनीष कुमार तथा राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक लालमणि, राज कुमार सिंह, श्रीपति गुप्ता व जगदीश प्रसाद मौर्या के साथ संबंधित गांव के हल्का लेखपाल रहे।

तहसीलदार पवन कुमार शर्मा ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के संबंध में एनएच अफसरों की मौजूदगी में भूमि के सत्यापन का कार्य पुनः चल रहा है। सत्यापन रिपोर्ट तैयार कर एनएच को भेजी जाएगी।

Also Read: UP के इस नए डिजिटल शहर में दिखेगी लंदन व सिंगापुर की झलक, 80 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like