उत्तर प्रदेश में एयपोर्ट जैसा होगा ये रेलवे स्टेशन, अगस्त 2025 तक यात्रियों को मिलने लग जाएंगी ये सुविधाएं
Saral Kisan : अगस्त 2025 तक गाजियाबाद रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा। 365 करोड़ रुपये में इसका पुनर्विकास कराया जाएगा। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किए जाने वाले 508 स्टेशनों का शिलान्यास किया। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन भी इसमें शामिल है। ऐसे में यहां भी कार्यक्रम हुआ। इसमें सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गाजियाबाद स्टेशन का कायाकल्प होगा। इसका निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है।
वर्तमान में यहां एक ही स्टेशन बिल्डिंग है, लेकिन नए प्लान के तहत दो स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। एक बिल्डिंग सिटी साइड होगी और दूसरी बिल्डिंग विजयनगर साइड पर होगी। बेसमेंट के अलावा ग्राउंड के साथ दो मंजिल बिल्डिंग होगी। बेसमेंट में केवल सर्विसेज होगी। दोनों बिल्डिंग को जोड़ने के लिए 72 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स लेवल तैयार किया जाएगा। इस एरिया में यात्री को प्लैटफॉर्म पर जाने से पहले बैठने का इंतजाम होगा। यहां सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर का पांच मंजिल का हॉस्टल होगा।
चिपियाना की तरफ बनेगा नया एफओबी
पुराने एफओबी को तोड़ने के बाद चिपियाना की तरफ से 8 मीटर चौड़े नए एफओबी का निर्माण किया जाएगा। हर प्लैटफॉर्म पर जाने के लिए लिफ्ट, एस्क्लेटर और सीढ़ियों को व्यवस्था होगी। इसके अलावा दो नए इलेक्ट्रिकल सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। रेलवे स्टाफ के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। प्लैटफॉर्म को भी अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा दोनों एफओबी के बीच छत बनेगी। जिससे प्लैटफॉर्म और ट्रैक को कवर किया जा सके।
यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की तैयारी
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अधिक इंतजाम किया जाएगा। मॉर्डन साइनेज, एलईडी बेस लाइटिंग, दिव्यांग फ्रेंडली के साथ ही सर्कुलेशन एरिया को पैसेंजर की जरूरत को देखते हुए तैयार किया जाएगा। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। नए बिल्डिंग में प्रवेश करते ही यात्री सीधे कॉनकोर्स लेवल पर जाएंगे। फिर वहां से वे प्लैटफॉर्म पर जाएंगे। सीधे प्लैटफॉर्म पर जाने की व्यवस्था नहीं होगी।
ये पढ़ें : UP Weather : उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन तक घने कोहरे का अलर्ट हुआ जारी, देखें मौसम का ताज़ा हाल