UP में इस रेल लाइन का होगा दोहरीकरण, डबल पटरी बनने से सफऱ हो जाएगा आसान
Saral Kisan, UP Railway : उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी मंडल के अंतर्गत ललितपुर से खजुराहो होते हुए महोबा रेलवे स्टेशन तक करीब 229 किमी लंबी रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। इसको लेकर विभाग की ओर से जल्द ही सर्वे की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण से इस रूट पर रेल का सफर पहले से ज्यादा सुगम व आसान होगा। विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो आने वाले सैलानी आसानी से पहुंच सकेंगे। डबल पटरी बनने से सफऱ हो जाएगा आसान
अभी तक यह रेल लाइन सिंगल होने के कारण इस ट्रैक पर रेल यातायात के दौरान दिक्कत होती है। ट्रैक का दोहरीकरण होने से इस रेलवे ट्रैक पर यात्री ट्रेन व मालगाड़ी आने-जाने में सुगमता होगी। ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत ललितपुर से टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, महोबा तक करीब 229 किमी ट्रैक सिंगल है। वर्तमान में इस सिंगल ट्रैक से सुपर फास्ट ट्रेन के आने पर मालगाड़ी या पैसेंजर ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर रोक दिया जाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण किए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
खजराहो विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल है। पर्यटक खजुराहो जाने के लिए फिलहाल चार पहिया वाहन या रेल से सफर करते हैं। सिंगल रेलवे ट्रैक होने के कारण पर्यटकों को यात्रा में दिक्कत होती है लेकिन अब इस ट्रैक के दोहरीकरण की कवायद शुरू होने से खजुराहो का सफर आसान होने की उम्मीद जगी है।
रेल मंडल झांसी के पीआरओ मनोज सिंह का कहना है कि छतरपुर, खजुराहो और महोबा तक रेल लाइन अभी सिंगल है। इसका दोहरीकरण किया जाएगा। इसके लिए सर्वे की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण होने से रेलवे यातायात और भी सुगम व आसान होगा।