home page

बिना तेल पानी के लगभग फ्री में चलता है यह पम्प सेट, किसान ने सिंचाई का निकाला गजब तरीका

खेती-बाड़ी की समझ रखने वालों को यह अच्छे से समझ में आता है कि बढ़िया पैदावार के लिए सिंचाई कितनी जरूरी है। साथ ही उन्हें यह भी पता होता है कि इसके लिए डीजल, बिजली का खर्च ज्यादा आता है। यूं तो खेतों में पानी पहुंचाने वाली कई मशीनें बनाई गई हैं।

 | 
This pump set runs almost free without oil and water, farmer found a wonderful way of irrigation

The Chopal: वाटर पंप के लिए डीजल या बिजली के बिल के रूप में काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। ये पंप भी महंगे होते हैं। ऐसे में अगर सिंचाई का किफायती विकल्प मिल जाए, तो क्या कहना। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसान ने फसल सिंचाई का सस्ता तरीका निकालकर सबको चौंका दिया है।

खेती-बाड़ी की समझ रखने वालों को यह अच्छे से समझ में आता है कि बढ़िया पैदावार के लिए सिंचाई कितनी जरूरी है। साथ ही उन्हें यह भी पता होता है कि इसके लिए डीजल, बिजली का खर्च ज्यादा आता है। यूं तो खेतों में पानी पहुंचाने वाली कई मशीनें बनाई गई हैं।

पर छोटे किसान के पास न तो महंगी मशीन खरीदने के पैसे होते हैं और न ही वह डीजल, बिजली का खर्च उठा पाता है। इस स्थिति में पाइप बिछाकर फसल को सींचना ही एकमात्र विकल्प बचता है। लेकिन जब कम सुविधा में काम चलाना पड़ता है, तो दिमाग अपने आप दौड़ने लगता है। फिर होता है आविष्कार क्योंकि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।

Also Read : अब बिजली मीटर जुड़ेगा आपके फोन से, घर बैठे पता चलेगा बिल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इस बात को सच साबित करता है। इसे IRS के अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा है- 10 HP वाला पंप बिना बिजली के चालू होते हुए। 2 मिनट 20 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सेटअप के अंदर बैटरी सहित कुछ चीजें जोड़ी गई हैं।


 

इसके अलावा सामने गड़े नल से वाटर पंप का वो हिस्सा जोड़ा गया है जिससे पानी बाहर आता है। साथ ही नीचे रखे बड़े से बोर्ड पर छोटे-छोटे बल्ब लगे हैं। एक शख्स कुछ देर तक व्लीह घुमाता है, जिसके बाद एक दम बाजार में मिलने वाली मशीन की तरह पानी आने लगता है। वाकई, सस्ती सिंचाई का इससे बेहतरीन तरीका नहीं निकाला जा सकता है।

11 अगस्त को शेयर किए गए इस क्लिप को जिसने भी देखा वो इंप्रेस हो गया है। खबर लिखे जाने तक इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, यूजर्स बेहतरीन आईडिया देख अपनी राय दे रहे हैं। एक ने लिखा- सर यह प्रोडक्ट उपलब्ध है क्या? दूसरे ने कमेंट किया- बिल्कुल फ्री वाला जुगाड़। क्या आपको पसंद आया किसान का जुगाड़? कमेंट कर हमें अपनी राय बताएं।

Also Read: Hotel Rent Price: सरकार का बड़ा ऐलान, होटल किराये में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट

Latest News

Featured

You May Like