home page

Airtel और Jio का यह प्लान करवा देगा मौज, 5 रुपए से कम खर्च में मिलेगा इतना कुछ

Airtel & Jio Annual Plan: बार-बार रिचार्ज कर थक चुके हैं, एक सस्ता और टिकाऊ प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये खबर स्पेशल आपके लिए है। खास बात ये हैं कि इन दोनों प्लान्स का रोजाना का खर्च 5 रुपये से भी कम है।
 
 | 
This plan of Airtel and Jio will make you enjoy, you will get so much in less than Rs 5

Airtel & Jio Annual Plan: बार-बार रिचार्ज कर थक चुके हैं, एक सस्ता और टिकाऊ प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये खबर स्पेशल आपके लिए है। यहां हम आपको जियो और एयरटेल बेहद सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इन प्लान्स को कंपनी का वैल्यू प्लान माना जाता है। ये प्लान इयरली वैलिडिटी के साथ आते हैं। खास बात ये हैं कि इन दोनों प्लान्स का रोजाना का खर्च 5 रुपये से भी कम है। तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं Airtel और Jio के इन खास प्लान के बारे में सबकुछ:

Airtel का 1799 रुपये का प्रीपेड प्लान

यह एक सालाना रिचार्ज प्लान है जिसमें 365 दिनों की प्लान वैलिडिटी के लिए 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस मिलते हैं। अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में अपोलो 24|7 सर्कल, फास्टैग पर कैशबैक, हैलो ट्यून्स और विंक शामिल हैं। जबकि बल्क डेटा पैक ज्यादा इंटरनेट एक्सेस की पेशकश नहीं करता है, यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो सेकेंडरी सिम में एयरटेल का इस्तेमाल करते हैं या ज्यादातर वाई-फाई नेटवर्क पर हैं। 

Jio का 1559 रुपये का प्रीपेड प्लान

जियो का 1559 रुपये का प्रीपेड प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज की लागत 5 रुपये से कम है। इस प्लान में 24GB बल्क डेटा मिलता है। डेटा कोटा खत्म होने पर भी यूजर 64 Kbps की स्पीड पर इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। इस प्लान में  अनलिमिटेड कालिंग का फायदा मिलता है और साथ में कुल 3600 एसएमएस मिलते हैं। अच्छी बात यह है कि एलिजिबल ग्राहकों 5G Unlimited Data का लाभ भी ले पाएंगे। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस शहर में औधोगिक विकास प्राधिकरण करेगा 1008 पदों पर भर्ती, जारी हुआ आदेश

 

Latest News

Featured

You May Like