home page

ऑनलाइन ठगी होने से बचाएगा यह नंबर, बच जाएगा हाथों से जानें वाला पैसा

भोपाल पुलिस ने बीटेक इंजीनियर समेत 4 आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने भोपाल के एक डेंटिस्ट को बैंक कर्मचारी बनकर फोन किया था और डेंटिस्ट को अपने झांसे में लेकर उनकी अकाउंट डिटेल्स आरोपियों ने कन्फर्म की।
 | 
This number will save you from being cheated online, you will save your life's money

Online Scam: ऑनलाइन स्कैमर्स अब इतने अपग्रेड हो गए हैं कि वे फोन करके आपसे इस तरह बात करेंगे कि आप उन पर यकीन किए बिना रह नहीं पाएंगे। ये ठग न केवल बातों को गोलमोल घुमाने में एक्सपर्ट हैं, बल्कि टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ भी रखते हैं। ताज़ा मामले में बिहार के एक बीटेक इंजीनियर ने भोपाल के एक डेंटिस्ट को अपने जाल में फंसाकर ठग लिया।

भोपाल पुलिस ने बीटेक इंजीनियर समेत 4 आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने भोपाल के एक डेंटिस्ट को बैंक कर्मचारी बनकर फोन किया था और डेंटिस्ट को अपने झांसे में लेकर उनकी अकाउंट डिटेल्स आरोपियों ने कन्फर्म की। इसके बाद उनसे ओटीपी लेकर उनके बैंक अकाउंट का पासवर्ड बदल दिया और फिर उनके अकाउंट से 10 लाख रुपये निकाल लिए। डेंटिस्ट ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस और बैंक को दी। बैंक ने अकाउंट से ट्रांसफर किए गए 10 में से 8 लाख रुपये फ्रीज़ कर दिए थे।

ऑनलाइन ठगी से बचने का तरीका क्या है?

कोई भी बैंक या सरकारी संस्था आपके अकाउंट पर आया ओटीपी आपसे नहीं मांगती है। इस तरह का फोन आए तो संभल जाएं। अपने अकाउंट की डिटेल्स और ओटीपी किसी भी हाल में किसी को भी न दें।

गलती से अगर साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाएं तो तुरंत 1930 पर फोन करके शिकायत दर्ज करें, ताकि आपके अकाउंट से काटे गए अमाउंट को फ्रीज़ करवाया जा सके।

Also Read: UP के इस नए डिजिटल शहर में दिखेगी लंदन व सिंगापुर की झलक, 80 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like