home page

इस साल एसी में मिलेगी यह नई तकनीक, 40% बढ़ी AC की बिक्री

मौसम विभाग ने  इस वर्ष गर्मी के दिनों में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है, इस दौरान कूलिंग अप्लायंसेज खास तौर पर AC की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है, पिछले महीने में अप्रैल 2023 के मुकाबले 40 प्रतिशत बिक्री ज्यादा हुई
 | 
इस साल एसी में मिलेगी यह नई तकनीक, 40% बढ़ी AC की बिक्री

Saral Kisan : मौसम विभाग ने  इस वर्ष गर्मी के दिनों में बढ़ोतरी होने की जताई जाता है, इस दौरान कूलिंग अप्लायंसेज खास तौर पर AC की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है, पिछले महीने में अप्रैल 2023 के मुकाबले 40 प्रतिशत बिक्री ज्यादा हुई, गर्मी के पूरे सीजन में यह बिक्री आंकड़े  1.25 करोड़ से अधिक पहुंचने का अनुमान है हालांकि साल 2023 में सिर्फ एक करोड़ से ज्यादा ऐसी बिके थे.

ऐसी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर  इस साल ऐसी के अंदर  कुछ नई टेक्नोलॉजी लांच कर दी गई है

मैटर एनेबल्ड AC

 एक ही प्रोटोकॉल (ऐप) से सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट कंट्रोल कर सकते हैं, इसके लिए आपको अलग-अलग प्रोटोकॉल की जरूरत नहीं पड़ेगी

 कार्बन डाइऑक्साइड अलर्ट

 अगर कमरे में कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ाने का दरवाजा खुला होने का अलर्ट मिलेगा इस फीचर के बदौलत बिजली की बचत होगी.

 टेम्प्रेचर बेस लाइटिंग

 तकनीक से आप ऐसी की लाइट को और तापमान को अपने मूड के हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं

 नेचर बेस्ड डिजाइन

 वुडन, फ्लोरल, फिनिशिंग, स्केच फ्री, नैनो सील्ड टेक्नोलॉजी जो आपकी ऐसी को जंग दाग धब्बों से बचाएगी आपकी ऐसी की लाइफ लंबे टाइम तक बनी रहेगी

Latest News

Featured

You May Like