home page

उत्तर प्रदेश में बिछेगी अब ये नई रेलवे लाइन, 82 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण, पैमाइश का कार्य शुरू

UP Railway :प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 55 किमी लंबी रेल लाइन के लिए करीब 82 गांवों की लगभग 260 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। पूर्वोत्तर रेलवे ने संतकबीर नगर को 110 तथा सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन को 55 करोड़ आवंटित कर दिया है
 | 
Now this new railway line will be laid in Uttar Pradesh, land of 82 villages will be acquired, measurement work started

UP Railway : उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को बांसी के छह गांवों की 11.3 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया। रेलवे प्रशासन ने भूमि की पैमाइश कराकर अधिग्रहीत भूमि को अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है।

प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 55 किमी लंबी रेल लाइन के लिए करीब 82 गांवों की लगभग 260 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। पूर्वोत्तर रेलवे ने संतकबीर नगर को 110 तथा सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन को 55 करोड़ आवंटित कर दिया है।

UP के 3 रेलवे स्टेशनों का बदला गया नाम, केंद्र से जारी किया पत्र

एनईआर के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि खलीलाबाद से बांसी के मध्य भूमि अधिग्रहण शुरू हो गया है। इसके साथ ही टेंडर की भी प्रक्रिया चल रही है, ताकि भूमि मिलते ही कार्य शुरू किया जा सके।

गोरखपुर से बहराइचल के लिए जल्द शुरू होगी सीधी रेल सेवा

गोरखपुर से बहराइच के लिए जल्द ही सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए रेल प्रबंधन को कोई नई ट्रेन चलाने की जरूरत नहीं होगी। गोरखपुर से बनारस जाने वाली एक्सप्रेस को बहराइच तक चलाया जाएगा। साथ ही गोरखपुर से आसनसोल तक चल रही आसनसोल एक्सप्रेस को भी बढ़ाकर बहराइच तक किए जाने की तैयारी है।

दरअसल गोरखपुर जंक्शन पर लगतार ट्रेनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्टेशन प्रबंधन गोरखपुर में टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को आगे के स्टेशनों पर बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। इससे जहां दूसरे स्टेशनों पर ट्रेनों का विकल्प बढ़ जाएगा, वहीं जंक्शन से ट्रेनों का लोड भी कुछ हल्का हो जाएगा। गोरखपुर का प्लेटफार्म भी महज 10 मिनट में खाली हो जाएगा।

ये पढ़े:लखनऊ मे इस साल बनकर तैयार होगा आउटर रिंग रोड, यहॅा तक पहुंचा कार्य

 

Around The Web

Latest News

Featured

You May Like