home page

Delhi की इस मेट्रो लाइन का होने जा रहा विस्तार, UP और हरियाणा वालों को भी होगा फायदा

Delhi Metro : हरियाणा के येलो लाइन, वॉयलेट लाइन (फरीदाबाद), और ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़) के बाद इन मेट्रो लाइन का विस्तार होगा। दिल्ली मेट्रो का पहला ऐसा कॉरिडोर हो सकता जिसे हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ा जाएगा।
 | 
This metro line of Delhi is going to be expanded, people of UP and Haryana will also benefit.

Delhi UP Haryana Metro : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा है कि मेट्रो के प्रस्तावित रिठाला-नरेला कॉरिडोर को आगे बढ़ाया जा सकता है। डीएमआरसी का कहना है कि इस बात की संभावना है कि इस कॉरिडोर को हरियाणा के कुंडली तक ले जाया जा सकता है। इससे पड़ोसी राज्य से कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

अगर इस कॉरिडोर को मंजूरी मिल जाती है तो यह हरियाणा येलो लाइन (गुरुग्राम), वॉयलेट लाइन (फरीदाबाद), और ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़) के बाद में दिल्ली मेट्रो का चौथा विस्तार होगा। यह कॉरिडोर फिलहाल संचालित शहीद स्थल-रिठाला कॉरिडोर का ही एक एक्स्टेंशन है। डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया है कि यहां तक कि यह दिल्ली मेट्रो का पहला ऐसा कॉरिडोर हो सकता है कि जिससे दिल्ली होते हुए हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ा जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती तौर पर छोटे प्लेटफॉर्म पर 4 कोच वाली ट्रेनों चलाकर ट्रैफिक की जरुरतों को पूरा किया जाएगा। भविश्य में 8 कोच वाले मेट्रो इस कॉरिडोर में चलाए जाएंगे। अगर इस योजना को मंजूरी मिल जाती है तब यह पूरा कॉरिडोर 27.319  किलोमीटर का होगा। इसमें 22 स्टेशन होंगे। इनमें से 21 स्टेशन एलिवेटेड और 1 स्टेशन ग्रेड पर होगा। इस कॉरिडोर में जो स्टेशन प्रस्तावित हैं।

उनमें - रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी  सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया- सेक्टर 1, 3, 4, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया - 1 सेक्टर 1, 2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथपुर शामिल हैं।

डीडीए ने नरेला में अपनी हाउसिंग स्कीम लॉन्च किया है। इसके तहत 3500 फ्लैट होंगे। मेट्रो कॉरिडोर के बनने से इन नरेला के कई इलाकों में रहने वाले लोग मेट्रो कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं। रेड लाइन को अगर एक्सटेंशन मिलता है तो इससे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में के कई स्थान कवर हो सकेंगे और इसके अलावा ईस्ट तथा सेंट्रल दिल्ली के कई इलाके भी कवर हो पाएंगे। रूट के अलाइनमेंट और सभी स्टेशनों की योजना तैयार हो चुकी है। इसके अलावा नरेला से कुंडली तक पांच किलोमीटर में टॉपोग्राफिकल सर्वे, ट्रैफिक सर्वे, वातावरण पर प्रभाव समेत अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं का सर्वे अभी किया जा रहा है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश सरकार ने की युवाओं की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगें 25 लाख युवाओं को मुफ़्त स्मार्टफोन, जाने

Latest News

Featured

You May Like