उत्तर प्रदेश का ये बाजार 12PM तक रहता है खूला, 10 रुपये में मिल जातें हैं कपड़े
UP : अलग-अलग तरीके के कपड़े पहनने का शौक तो हम सभी को होता है। कई लोग आए दिन मॉल्स में जाकर शॉपिंग (shoping malls) करते हैं, तो कई लोग रुपये के अभाव में अपने पैर पीछे खींच लेते हैं। ऐसे में हम आपको कानपुर (Kanpur) के ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे जहां आपको महज 10 रुपये में भी कपड़े मिल जाते है। दरअसल, कानपुर (Kanpur news) एक ऐसा जिला है, जहां का बाजार काफी ज्यादा चर्चित है।
(cheapest cloth markets) कुछ समय पहले तक यहां कई कपड़ा मील भी थीं, जहां से देश दुनिया में कपड़े भेजे जाते हैं। इस वजह से जिले में भी काफी सस्ते दामों में कपड़े मिल जाते थे। भले ही आज इस काम में थोड़ी कमी आ गई हो लेकिन इसके बाद भी आज भी कानपुर में कई ऐसे बाजार हैं, जहां, बेहद कम दामों में अच्छे कपड़े मिल जाते हैं। आइए देर ना करते हुए आपको भी इन बाजारों के बारे में बताते हैं।(up news)
घुमनी बाजार
कानपुर का ये बाजार जहां स्थित है, वहां की तंग गलियां अपने आप में वहां की अलग पहचान बनाती हैं। काहूकोठी की गलियों के आस-पास कई बड़े थोक और फुटकर बाजार उपलब्ध हैं। यहां आपको एक मीटर कपड़ा फुटकर में 200 रुपये पर मिल जाएगा तो वहीं थोक यह कीमत 100 रुपये में मिल जाएगा। इसके साथ ही इस बाजार से चाहें तो गोटा, लेस, जींस, टी-शर्ट, शर्ट पैंट भी काफी कम दामों में मिल जाते हैं। रात के 12 बजे तक यहां के बाजार गुलजार रहते हैं।
परेड के आस-पास का बाजार
परेड एरिया को कानपुर का सेंटर प्वाइंट कहा जाता है। यहां कई बड़ी कपड़ा कंपनियों के आउटलेट भी स्थित हैं। इसी जगह पीपीएन मार्केट है, यहां पर कानपुर का सबसे बड़ा टेलर सरदार टेलर का शोरूम स्थित है। अधिकांश लोग शादी की शॉपिंग इसी बाजार से करते हैं। यहां थोक और फुटकर में 10 रुपये से लेकर 1 हजार तक में काफी अच्छे कपड़े मिल जाते हैं।
कर्नलगंज, जनरलगंज और बेकनगंज बाजार
कानपुर के कर्नलगंज स्थित में गम्मू खां का हाता, नीची सड़क कर्नलगंज में सलवार सूट, पैंट-शर्ट सबसे अधिक बिकता है। इसे आप वहां से थोक में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही जनरलगंज साड़ी-ब्लाउज का कपड़ा ज्यादा बिकता है। यहां पर भी तौलकर कपड़ा ले सकते हैं। वहींं बेकनगंज बाजार में हर सीजन में उपयोग किये जाने वाले कपड़े सस्ते दामों में मिल जाएंगे।
बाजारों में उमड़ती है भीड़
ये कानपुर के ऐसे बाजार हैं, जहां त्योहारों के साथ-साथ शादियों के सीजन में भी काफी तगड़ी भीड़ उमड़ती है। यहां कई जगहों पर कम दामों में बेहद अच्छे कपड़े मिल जाते हैं। कई बार तो ब्रांडेड कपड़े भी इन बाजारों में मिल जाते हैं। हर सीजन के हिसाब से ही यहां के बाजार लगते हैं।
ये पढ़ें : शादी के समय लड़की को कभी ना दे ये चीजे, वैवाहिक जीवन में आ सकती है परेशानी