home page

यूपी के इस शख्स ने अपने से 34 साल छोटी लड़की से करी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा ....

उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र में दो बेटों ने अपने दादा और 28 वर्ष की सौतेली मां को धारदार हथियार से गला रेत कर मार डाला। फिर पिता को चाकू से कई बार मारा। तब दोनों भाई दूसरे कमरे में जाकर सो गए।
 | 
This man from UP married a girl 34 years younger than him, then something like this happened....

New Delhi : उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र में दो बेटों ने अपने दादा और 28 वर्ष की सौतेली मां को धारदार हथियार से गला रेत कर मार डाला। फिर पिता को चाकू से कई बार मारा। तब दोनों भाई दूसरे कमरे में जाकर सो गए। दरअसल, पूर्व शिक्षक पिता ने अपने से 34 साल छोटी लड़की से तीसरी बार शादी की। इसके बाद से घर में हमेशा लड़ाई हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दोनों बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना बुधवार देर रात भोगनीपुर के अमरौधा गांव में हुई है। ग्रामीणों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उनके बीच अक्सर बहस होती थी। वारदात की रात भी भारी हिंसा हुई।

जानें पूरा मामला

कानपुर देहात के अमरौधा गांव में रहने वाले 62 वर्षीय विमल द्विवेदी अंगदपुर गांव के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में शिक्षक पद पर थे। वह सिर्फ दो महीने पहले रिटायर हुए थे। उन्हें एक साल पहले वृंदावन में जगम्मनपुर गांव की 28 वर्षीय खुशबू से तीसरी शादी हुई। विमल द्विवेदी अपनी पत्नी खुशबू और पिता राम प्रकाश के साथ रहते हैं। विमल ने तीन बार शादी की है। पहली पत्नी मर चुकी है। ललित उसका बेटा है। वहीं दूसरी पत्नी जीवित है और उससे भी एक बेटा है जो अक्षत है।

पैसों को लेकर भी था विवाद

पिता की शादी की बात को लेकर दोनों बेटे नाराज रहते थे. घर में अक्सर लड़ाई भी होती थी. बेटों का कहना था कि हम लोगों की शादी की उम्र में खुद शादी कर रहे हैं. पिता रिटायरमेंट पर मिले पैसे अपनी तीसरी पत्नी पर ज्यादा खर्च करते थे. इसी बात को लेकर भी विवाद था. बुधवार रात भी पैसे और शादी की बात को लेकर दोनों बेटों का पिता विमल से झगड़ा हुआ. इसके बाद गुस्से में आकर दोनों बेटों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया.

सबसे पहले धारदार हथियार से सौतेली मां खुशबू की गला रेत कर हत्या कर दी. उसको बचाने आए बाबा राम प्रकाश को भी मार दिया. इसके बाद अपने पिता विमल पर भी हमला बोल दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल विमल हैलेट अस्पताल रेफर किए गए है. वहीं ग्रामीणों को जब विवाद की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना सुबह 4 बजे पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची तो खून से लथपथ विमल मिला.

फिर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की. विमल के भतीजे ने बताया, ‘मेरे ताऊ, ताई और बाबा पर हमला हुआ है. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. तीसरे घायल है. घटना परिवारिक कलह को लेकर हुई है. सभी लोग सो रहे थे. सुबह 4 बजे घटना की जानकारी हुई है.’

ये पढ़ें : Bihar में यहां विभाग से ज्यादा चतुर निकले बिजली उपभोक्ता, नए मीटर से ही कर रहे चोरी

Latest News

Featured

You May Like