home page

हरियाणा से पंजाब जोड़ने वाला ये हाईवे होगा फोरलेन, यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

ये हाईवे का हिस्सा हरियाणा से पंजाब को कनेक्ट करेगा. इससे पर्यटन याद से जुड़े सभी संकेत बोर्ड, स्ट्रीट लाइट, अंदर और आकर्षित करने वाले डिवाइडर समेत कई तरह की सुविधा दी जाएगी. गड्डों में बदल चुके स्टेट हाईवे नंबर 6 पर अगले 4 महीने बाद वाहन दौड़ पाएंगे.
 | 
हरियाणा से पंजाब जोड़ने वाला ये हाईवे होगा फोरलेन, यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

Haryana : हरियाणा में जहां सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है. इसी प्रकार पंजाब से हरियाणा को जोड़ने के लिए हाईवे के एक हिस्से को बनाया जाएगा. देश के कई हिस्सों में हाईवे के प्रोजेक्ट चल रहें है. बदहाल पड़ी सड़कों की दशा भी सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. किसी कड़ी में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में थानेसर से पिहोवा स्टेट हाईवे के थर्ड गेट से ज्योतिसर तक पांच किलोमीटर फोरलेन हिस्से को मॉडल बनाया जाएगा.

हाईवे को लेकर कार्य 2 महीने पहले शुरू हो चुका था. ये हाईवे का हिस्सा हरियाणा से पंजाब को कनेक्ट करेगा. इससे पर्यटन याद से जुड़े सभी संकेत बोर्ड, स्ट्रीट लाइट, अंदर और आकर्षित करने वाले डिवाइडर समेत कई तरह की सुविधा दी जाएगी. गड्डों में बदल चुके स्टेट हाईवे नंबर 6 पर अगले 4 महीने बाद वाहन दौड़ पाएंगे. थानेसर से लेकर पिहोवा तक इस हाइवे में 30 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.

इस को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग सारी तैयारियां पूरी कर चुका है. यह हाईवे लंबे समय से कई जगह से टूटा हुआ है. परंतु अब इस मॉडल हाईवे को फोरलेन बनाया जाएगा. इसके अलावा इसका अन्य हिस्सा दो लेने ही होगा. पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसके ज्यादातर गड्ढे भरने का काम शुरू किया था. परंतु यह अब भी कई जगह से टूटा हुआ है.

पंजाब से हरियाणा को जोड़ता है यह हाईवे,

यह हाईवे पंजाब के पटियाला से लेकर हरियाणा के कैथल जिले तक आपस में कनेक्ट करता है. दोनों राज्यों में यात्रियों और वाहनों का बड़ी तादाद में आवागमन होता है. पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार ने जानकारी दी की. हाईवे के निर्माण का खाका तैयार कर लिया गया है. सरकार की ओर से बजट भी मंजूर कर लिया गया है संबंधित एजेंसियों को कार्य शॉप पर जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है

Latest News

Featured

You May Like