home page

इस आटे की रोटी होती हैं गेंहु से ज्यादा फायदेमंद, अपनी डाइट में आज ही करें शामिल

Nachni roti : गेहूं के आटे से बनी रोटी को अक्सर वजन कम करने के लिए शामिल किया जाता है, लेकिन आज हम आपको रागी के आटे की रोटी के फायदे बताते हैं।
 | 
Roti made from this flour is more beneficial than wheat, include it in your diet today itself.

Best flour chapati to weight loss : फिटनेस एक्सपर्ट्स कहते हैं कि वजन कम करने और फिट रहने के लिए रोटी और चावल कम खाने पर ध्यान देना चाहिए। यह भी जानना महत्वपूर्ण है कि आटे की रोटी में से कौन से आपको तेजी से वजन घटाने में मदद करेंगे।  

रागी की रोटी के फायदे -

1- रागी में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड होता है, जो वजन कम करने में आपकी मदद करता है. यह एसिड आपकी भूख को कम कर देता है, जिससे आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं. इसमें फाइबर की भी मात्रा अधिक होती है जिससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है.

2- वहीं, जिनके शरीर में कैल्शियम की कमी है उनके लिए भी रागी की रोटी बहुत लाभकारी है. क्योंकि इसमें कैल्शियम भी उच्च मात्रा में पाई जाती है. जिन्हें ऑस्टियोपोरोसिस (osteoporosis) है उन्हें तो इसकी रोटी जरूर डाइट में शामिल करनी चाहिए. बेहतर है कैल्शियम की गोली खाने की बजाए आप रागी की रोटी खाएं. आपको बता दें कि 100 ग्राम रागी में 344 मिलीग्राम कैल्शियम होता है, जो कि हड्डियों के विकास और उन्हें मजबूती देने के लिए पर्याप्त माना जाता है.

3- यही नहीं रागी के आटे की रोटी में मौजूद डाइट्री फाइबर आपकी पाचन शक्ति को मजबूत करती है. इसको खाने से आप पूरा दिन एनर्जेटिक रहते हैं. रागी का सेवन आपको चिंता, अनिद्रा और अवसाद से निपटने में भी मदद कर सकता है. गर्मी के मौसम में रागी का आटा खाना और फायदेमंद होता है. यह आपके पेट को ठंडा रखता है.

4- आप रागी की रोटी खाने के अलावा इससे चिला, इडली, हलवा और डोसा भी बना सकते हैं. एक बात का ध्यान और रखें बहुत ज्यादा रागी का सेवन करने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. रागी के अधिक सेवन से शरीर में ऑक्सालिक एसिड की मात्रा बढ़ सकती है. जिन लोगों को किडनी में पथरी है उन्हें बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन 2 जिलों के बीच बनेगा एलिवेटेड रोड, मात्र 45 मिनट में पूरा हो जाएगा 80 किलोमीटर का सफर

Latest News

Featured

You May Like