home page

उत्तर प्रदेश में इस एक्सप्रेस वे से सैंकड़ों गांव की बदल जाएगी तस्वीर, 4 गुना ज्यादा रेट पर होगा जमीन अधिग्रहण

New Expressway : इस एक्सप्रसवे से यूपी के सैंकड़ों गावों की तस्वीर बदल जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि स एक्सप्रेसवे के लिए जनपद में 27 गांवों में जमीन का अधिग्रहण होगा। सबसे ज्यादा गांव भरथना तहसील के होंगे...
 | 
This expressway will change the face of hundreds of villages in Uttar Pradesh, land will be acquired at 4 times higher rate

Saral Kisan, UP : राजस्थान के कोटा से शुरू होकर चंबल नदी किनारे बनने वाला 420 किलोमीटर लंबा अटल प्रोग्रेसवे इटावा में आकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। इसके लिए जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

मध्य प्रदेश से भिंड जिले की सीमा से प्रवेश कर यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास ग्राम बेलाहार तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए जनपद में 27 गांवों में जमीन का अधिग्रहण होगा। सबसे ज्यादा गांव भरथना तहसील के होंगे। एक्सप्रेसवे की लंबाई 411.5 किलोमीटर होगी।

13 हजार से अधिक लागत का होगा निर्माण-

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ग्वालियर इकाई ने एक निजी एजेंसी के माध्यम से इसके रूटचार्ट को फाइनल कर दिया है और जिला प्रशासन के पास अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू करने के लिए भेज दिया है। इस एक्सप्रेसवे पर लगभग 13 हजार 388 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जनपद में यह 36 किलोमीटर लंबाई का होगा। भिंड जनपद के ग्राम गाती से यह प्रवेश करेगा और इटावा तहसील के सात गांव, भरथना तहसील के 16 गांव व ताखा तहसील के चार गांवों से होकर गुजरेगा। नेशनल हाईवे राजमार्ग प्राधिकरण ने भूमि अधिग्रहण की धारा 3ए के तहत जिला प्रशासन को अधिग्रहण करने का निर्देश दिया है। यह फोरलेन बनेगा और इसकी चौड़ाई 60 मीटर होगी।

इन गांवों में होगा अधिग्रहण-

ग्राम गाती, जरहौली, रामपुरा, सितौरा-अतिमाली, पृथ्वीपुर-भौनकपुर, कांकरपुरा, कथगवां। भरथना तहसील : अकबरपुर-दौलतपुर, कुसगवां बादशाहपुर, विरारी, कुतुबपुर-भटपुर, निगोह-इकारपुर, मेढ़ीदुधी, हथनौली, कुसना, टढ़ाउवारा, शेखपुर चंदेठी, चंदेसी, जैतपुर ख्वाजगी, ऊमरसेंड़ा, मागूपुर, अदलीपुर, गंसरा।

ताखा तहसील-

सरावा, राजीपुर, नगरिया सरावा, बेलाहार।

सांसद रामशंकर कठेरिया के प्रयासों से हुआ कार्य-

सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने अटल प्रोग्रेसवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़वाने के लिए पहल की थी। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता की थी। जिस पर उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से इसे जोड़ने की सहमति दे दी थी।

अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने बताया- आगरा-कानपुर हाईवे पर यह एक्सप्रेसवे ग्राम विरारी के पास से निकलेगा। इसके बनने से राजस्थान के कोटा जाने का सफर आसान हो जाएगा। लोगों को सुविधा होगी। अटल प्रोग्रेसवे की जमीन के लिए अधिग्रहण का काम शुरू होने जा रहा है। 27 गांवों का चयन किया गया है। सर्किल रेट के हिसाब से चार गुना मुआवजा जमीन का दिया जाएगा। इसकी कार्रवाई शुरू की गई है।

ये पढे : उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा नया रिंग रोड, 4 गुना अधिक रेट पर 32 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like