home page

उत्तर प्रदेश का यह जिला बनेगा दूसरा नोएडा, बड़ी बड़ी कम्पनिया खरीद रही ज़मीन

UP Update : उत्तर प्रदेश का ये छोटा सा शहर बहुत जल्दी एक और इंडस्ट्रियल शहर बनने जा रहा है, लोग इसे दूसरा नॉएडा भी कह रहे हैं और यहां पर बड़ी बड़ी कंपनियां ज़मीन खरीदने के लिए होड़ मचा रही है।
 | 
This district of Uttar Pradesh will become second Noida, big companies are buying land

Saral Kisan : उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी का जिक्र होते ही गौतमबुद्धनगर स्थित नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी नोएडा का नाम सबके जेहन में उभर आता है. यूपी और दिल्ली की सीमा पर नोएडा की स्थापना 17 अप्रैल 1976 को हुई थी. तब से लेकर अब तक नोएडा में देश और विदेश के बड़े -बड़े निवेशक लगातार अपनी फैक्ट्री लगा रहे हैं.

अब नोएडा की तर्ज पर ही देश और दुनिया में अपने लड्डू के लिए विख्यात संडीला में भी देश और दुनिया के बड़े ब्रैंड अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए आतुर होने लग गए है. जिसके चलते ही मात्र पांच साल में पेप्सी, ब्रिटिश पेंट्स, बर्जर पेंट्स, हल्दीराम, वाडीलाल आइसक्रीम और वेब्ले स्कॉट सरीखे बड़े ब्रैंड्स की फैक्ट्री संडीला में लग गई हैं. और अब संडीला के अटारी गांव में 1162 एकड़ क्षेत्र में मेगा टेक्सटाइल पार्क बनने जा रहा है. इस पार्क के निर्माण में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा और लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

10 हजार करोड़ से बनेगा टेक्स्टाइल पार्क-

लखनऊ से करीब 60 किलोमीटर दूरी पर बसा संडीला क्षेत्र हरदोई जिले की एक तहसील है. यहां का बना लड्डू दुनिया भर में ”संडीला के लड्डू” के नाम से विख्यात है. कुछ साल पहले तक लड्डू ही इस शहर की पहचान और सबसे बड़ा कारोबार रहा था, लेकिन अब जल्दी ही संडीला एक बड़े कारोबारी शहर के रूप में भी जाना जाएगा.

योगी सरकार की सरकार की इंवेस्टर फ्रेंडली नीतियों के चलते संडीला में देश तथा विदेश की कई बड़ी कंपनियां द्वारा लगाई जा रही फैक्ट्रियों के चलते यह बदलाव होगा. देश और दुनिया के बड़े बड़े निवेशक संडीला में अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) से जमीन चाह रहे हैं. यूपीसीडा के अधिकारियों के अनुसार, बीते पांच सालों में संडीला में फैक्ट्री लगाने के लिए 7,500 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्रदेश सरकार को मिले हैं. और बीते दिनों केंद्र सरकार ने संडीला में मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की अनुमति दी है. 10,000 करोड़ रुपए का निवेश इस पार्क की स्थापना पर होगा.

कैसे बन रहा कारोबारी शहर-

यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी के अनुसार, संडीला में मिले निवेश प्रस्तावों में से ब्रिटेन की जानी-मानी हथियार बनाने वाली कंपनी वेल्बे एंड स्कॉट ने 100 करोड़ रुपए का निवेश कर संडीला में रिवॉल्वर का बनाना शुरू कर दिया है। वेल्बे एंड स्कॉट देश में में फायर आर्म्स बनाने वाली पहली विदेशी कंपनी है जो यूपी में लगाई गई है. अब संडीला में बनी वेल्बे एंड स्कॉट की रिवाल्वर दुनिया भर में बिकने लगी है.

इसी तरह संडीला में 35 एकड़ भूमि पर करीब 1000 करोड़ रुपए का निवेश कर बनी बर्जर पेंट्स की मल्टी प्रोडक्ट फैक्ट्री का उद्घाटन इसी माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. बर्जर पेंट्स की इस फैक्ट्री में 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसमें कई प्रकार के पेंट्स का उत्पादन किया जायेगा.

कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि संडीला में बना इस कंपनी का पेंट देश के घर-घर में पहुंचेगा. इंग्लैंड की विख्यात कंपनी ब्रिटिश पेंट्स लिमिटेड भी संडीला में 10 एकड़ भूमि यूपीसीडा से लेकर फैक्ट्री लगाने के लिए निर्माण कार्य करा रही है. ब्रिटिश पेंट्स लिमिटेड 150 करोड़ रुपए का निवेश संडीला में कर रही है. इस फैक्ट्री में 600 करीब लोगों को रोजगार मिलेगा.

ग्रीन प्लाई कंपनी 600 करोड़ रुपए का निवेश पर 35 एकड़ भूमि पर प्लायवुड बनाने की फैक्ट्री लगा रही है. ऑस्टिन प्लाईवुड कंपनी भी 50 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी फैक्ट्री लगा रही है, इस फैक्ट्री में 500 लोगों को मिलेगा. गंग इंडस्ट्रीज लिमटेड में भी संडीला में 250 करोड़ रुपए का निवेश कर 25 एकड़ भूमि डिस्टलरी यूनिट लगाने के लिए ली है. इस फैक्ट्री में उत्पादन शुरू होने पर 700 लोग रोजगार पाएंगे.

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड यहां पेप्सी से साथ मिलाकर कोल्डड्रिंक, जूस आदि का उत्पादन करने के लिए 700 करोड़ रुपए का निवेश कर फैक्ट्री लगा रही है. करीब 100 एकड़ में बनी इस फैक्ट्री में 2000 लोगों को रोजगार मिला है. आईटीसी लिमिटेड आटा, जूस, चिप्स आदि का उत्पादन करने के लिए 800 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी फैक्ट्री लगा रही हैं. 60 एकड़ में बनने वाली इस फैक्ट्री में 1000 लोग रोजगार पाएंगे.

देश की विख्यात कंपनी हल्दीराम भी 35 पांच एकड़ में अपनी यूनिट यहां लगा रही है. करीब 300 करोड़ रुपए का निवेश कर बनाई जा रही इस फैक्ट्री में 600 लोगो को रोजगार मिलेगा. हिंदुस्तान फ़ूड लिमटेड ने भी आठ एकड़ पर 100 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी फैक्ट्री यहां लगा रहा है. इस फैक्ट्री में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा. एक विख्यात ब्रांड की शराब बनाने के लिए एक डिस्लरी भी संडीला में लगाई जा रही है. स्वरुप केमिकल की फार्मा यूनिट यहाँ लगाई जा रही है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में ये शहर बनेगा इंडस्ट्रियल हब, बनाए जाएंगे 3 ट्रांसपोर्ट नगर और हाईवे किनारे नई टाउनशीप

Latest News

Featured

You May Like