home page

राजस्थान के इस जिले को मिलेंगी नई चमचमाती रोडवेज बसें, यात्रियों की यात्रा होगी सुविधाजनक

Rajasthan News : राजस्थान में रोडवेज के बेड़े में बसों की कमी के चलते यात्रियों को आवागमन संबंधी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। राजस्थान के करौली और हिण्डौन डिपो बसों की कमी है. इस डिपो में अब जल्द ही यह कमी पूरी होने वाली है. 

 | 
राजस्थान के इस जिले को मिलेंगी नई चमचमाती रोडवेज बसें, यात्रियों की यात्रा होगी सुविधाजनक

Rajasthan Roadways : राजस्थान की भजन लाल सरकार यात्रियों के आवागमन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है. रोडवेज विभाग में बसों की कमी को दूर किया जा रहा है. रोडवेज विभाग के बेड़े में नई बसों को शामिल किया जा रहा है. इसी कड़ी के तहत बसों की कमी झेल रहे रोडवेज की करौली और हिण्डौन डिपो के लिए बड़ी खुशखबरी वाली खबर सामने आई है। नई बसों के आगमन से यात्रियों का आवागमन सरल होने वाला है. बसों के अभाव के चलते रूटों में कटौती की जा रही थी. अब इन रूटों पर कटौती में कमी आएगी. इन दो बस डिपो में संख्या बढ़कर अब 46 होने वाली है। 

बेड़े में शामिल होंगी 156 बसें 

रोडवेज निगम ने हाल ही में सुपर एक्सप्रेस ब्लू लाइन की 156 बसों को खरीदने के निर्देश जारी किए थे। प्रदेश के सभी 52 डिपो को आय और यात्री भार के अनुसार आवंटित किया गया है. इन बसों में से हिण्डौन डिपो को दो-दो पैसे मिली थी.

हिण्डौन डिपो सूत्रों ने बताया कि एक अगस्त को रोडवेज महानिदेशालय ने जयपुर की फर्म को बसों की बॉडी बनाने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि हिण्डौन और करौली डिपो में रोडेवज निगम की कुल 42 बसें हैं। इसमें सिर्फ 37 बसें चल सकती हैं। जबकि पांच बसें मानक समय व किलोमीटर पूरा करने के कारण कण्डम घोषित की गई हैं।

अलवर व भरतपुर को मिली सर्वाधिक बसें

रोडवेज डिपों ने बताया कि 156 बसों में से अलवर को 16 और भरतपुर को सबसे अधिक 14 बसें दी गई हैं। जबकि लोहागढ़ को 13, मत्स्य नगर 12, तिजारा 06, वैशाली नगर और अजयमेरू को 4-4 और टोंक 3 बसें मिलेंगी। जबकि हिण्डौन और करौली सहित राज्य के अधिकांश डिपों को 2-2 नई बसें मिल जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यालय से हिण्डौन और करौली डिपो का दैनिक लक्ष्य 19,235 किमी है। लेकिन पर्याप्त बसों की कमी से दिन में 3,000 किलोमीटर का कम संचालन हो रहा है।
 

Latest News

Featured

You May Like