गांव के इस देसी जुगाड़ का हो रहा हर तरफ चर्चा, वीडियो देख घूम जायेगा दिमाग
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स दिखा रहा है कड़कड़ती ठंड में खाना बनाते हुए बिना मेहनत के पानी कैसे गर्म की जा सकती है. राजस्थान के भाजपा के जिला कार्यकारणी के सदस्य राजेंद्र धीरजपुरा नाम के शख्स ने ये वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स लोहे के चूल्हे पर बाजरे की रोटियां सेंक रहा है. चूल्हे में ऊपर और नीचे की ओर दो पाइप निकला हुआ है. एक अन्य शख्स ऊपर से पाइप में पानी डाल रहा जो नीचे वाले पाइप से गर्म पानी निकल रहा है.
गाँव के आगे,सारे शहर फेल ग्रामीणों के आगे,सारे इंजीनियर फेल। “देशी जुगाड़” 🤗अद्भुत तकनीकी🤗 #शुभ_प्रभात #गॉंव #किसान
Posted by Rajendra Dhirajpura on Wednesday, 3 January 2024
वीडियो अपलोड करने के बाद से इसे 72 लाख लोगों ने देखा है जबकि 16 हजार लोगों ने इसे शेयर किया है. इस वीडियो पर 14 सौ लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘बहुत ही शानदार है यह सर्दियों के लिए बहुत ही काम का है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘भारत में बहुत बड़े-बड़े इंजीनियर आर्किटेक्ट साइंटिस्ट है जिनका मुकाबला वर्ल्ड में नहीं है जय हिंद जय भारत!’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इससे अच्छा सीधे सादे चूल्हे पे पतेला रख कर पाणी गरम कर सकते है..आज कल चुल्हे पे खाना कौन बनाता है?’
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस शहर में औधोगिक विकास प्राधिकरण करेगा 1008 पदों पर भर्ती, जारी हुआ आदेश