home page

उत्तर प्रदेश का ये शहर होगा मालामाल, 500 एकड़ जमीन पर लगेंगे उद्योग, 4067 करोड़ होने जा रहे हैं खर्च

UP News :लखनऊ समिट में दिए गए निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कहा जा रहा है कि यूपी के इस शहर में 500 एकड़ जमीन पर उद्योग लगेंगे और 4067 करोड़ का होगा निवेश।
 | 
This city of Uttar Pradesh will be prosperous, industries will be set up on 500 acres of land, Rs 4067 crores are going to be spent

Saral Kisan: लखनऊ समिट में दिए गए निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) 500 एकड़ भूमि का ले आउट तैयार कर रहा है।

जनवरी माह में हुई इन्वेस्टर्स समिट में जिले में उद्योग लगाने के लिए 230 उद्यमियों ने 4067 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव सौंपे थे। इन उद्यमियों की जरूरत के हिसाब से यूपीसीडा उद्योगों की स्थापना के लिए ले आउट तैयार कर रहा है। उद्योग लगने की शुरुआत सलेमपुर क्षेत्र में होगी। इसमामले में डीआईसी अजिलेश कुमार ने बताया कि ले आउट तैयार किया जा रहा है। इसके बाद जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हवाले से, सलेमुपर बनने वाले आद्यौगिक क्षेत्र में पांच हजार मीटर भूमि के लिए आवेदन किया है। यहां पर आयुर्वेद की इंडीस्ट्रीज लगाई जाएगी। भूमि आवंटन का इंतजार किया जा रहा है। जगह मिलने के बाद निवेश की तैयारी को गति प्रदान करेंगे।

हवाले से, हमने तीस हजार मीटर भूमि की मांग की है। भूमि उपलब्ध होने के बाद बाद वहां फूडपार्क बनाया जाएगा। अभी भूमि आवंटन का इंतजार किया जा रहा है। भूमि आवंटन होने के सााथ निवेश किया जाएगा। -प्रदीप गोयल, सचिव मर्चेंट चैंबर

Also Read: उत्तर प्रदेश:डीबीटी से छात्रों को मिलेंगे 1200 रुपये, एक करोड़ 91 लाख छात्रों को होगा लाभ

Latest News

Featured

You May Like