उत्तर प्रदेश के इस जिले में 30 साल के लिए 1 रुपए प्रति एकड़ मिली जमीन, लगेगा ये बड़ा प्रोजेक्ट
Land On Lease In UP :उत्तर प्रदेश के इस जिले में जिला प्रशासन गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण को देगा लीज पर जमीन, प्लांट के लिए लीज पर नेडा को दी जाएगी 25 एकड़ जमीन जिसकी अवधि होगी 30 वर्ष, भूमि का किराया होगा 1 रूपए प्रति एकड़ सालाना।
Land On Lease In UP : उत्तर प्रदेश के इस जिले को मिली बायोगैस प्लांट की सौगात, यूपी के गाजियाबाद में नोएडा करेगा 25 एकड़ भूमि में बायोगैस प्लांट की स्थापना, गोबर गैस प्लांट के लिए अलीगढ़ जिला प्रशासन 30 वर्ष के लिए 25 एकड़ भूमि देगा लीज पर।
यूपी के जिले अलीगढ़ के इस इलाके में बायोगैस के स्थापित हो जाने से लोगों को मिलेगा काफी लाभ, बायोगैस पर्यावरण के काफी अनुकूल है, बायोगैस ग्रामीण इलाकों के लिए काफी कारगर साबित होगी, बायोगैस द्वारा खाना पकाने पर लकड़ियों की होगी बचत, लड़कियों से निकलने वाला धुआँ पर्यावरण को काफी दूषित करता है गैस से खाना पकाने पर पर्यावरण रहेगा सुरक्षित।
रोजाना 50 से ज्यादा श्रमिकों की होगी जरूरत
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बनने जा रहे इस बायोगैस गैस प्लांट से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार, बायोगैस प्लांट में काम करने के लिए लगभग रोजाना 50 से ज्यादा श्रमिकों की होगी जरूरत, जिन्हें मंथली वेतन पर रखा जाएगा, अलीगढ़ में इस बायोगैस प्लांट के स्थापित होने पर बेरोजगार होंगे निहाल उनके लिए खुलेंगे स्वरोजगार के द्वारा, नौकरी करने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा बाहर अपने इलाके में ही मिलेगा काम
उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में नवीन ओखला विकास प्राधिकरण को दी जाने वाली जमीन का प्रतिवर्ष शुल्क होगा 1 रूपया, मिली जानकारी के मोब की है भूमि नेडा के पास रहेगी 30 साल तक, नेडा हर साल एक रूपए प्रति एकड़ की दर के हिसाब से भुगतान करेगा किराया, नवीन ओखला विकास प्राधिकरण के अधिकारी अरुण कुमार शर्मा के मुताबिक बीते दिन शासन स्तर से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की स्थापना को लेकर निर्देश मिले थे। नेड़ा नहीं बायोगैस प्लांट को स्थापित करने के लिए 25 एकड़ भूमि की मांग की थी जिसे जिला प्रशासन द्वारा अब मंजूरी दे दी गई।
नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण हर साल 15 हजार रूपये एक कर दी शुल्क भी वसूलेगा, अलीगढ़ जिला प्रशासन की तरफ से नेड़ा के नाम जमीन का आवंटन हो गया है, आगामी कार्रवाई में नेड़ा रिलायंस ग्रुप को जमीन देने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजेगा वहां पर प्रस्ताव के पास होने के बाद शुरू किया जाएगा प्लांट पर काम, बायोगैस प्लांट की निगरानी की जिम्मेदारी नवीन ओखला विकास प्राधिकरण की रहेगी।
प्रोजेक्ट पर खर्च किए जाएंगे 135 करोड़
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बनने वाले कंप्रेस्ड गोबर गैस प्लांट पर कुल 135 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी, प्लांट से रोजाना 10 तन गैस का उत्पादन किया जाएगा, गैस का निर्माण करने के लिए फसल अवशेषों और गोबर का प्रयोग किया जाएगा, प्रतिवर्ष 50 हजार एमटी फसल अवशेष और गोबर की जरूरत होगी, यह फसल अवशेष इलाके के किसानों से खरीदा जाएगा किसानों को भी मिलेगा इससे लाभ।