home page

NCR का ये इलाका बन जाएगा कमर्शियल हब, शॉपिंग-आउटिंग के लिए टॉप लोकेशन, हर कोई खरीदना चाह रहा यहां प्रोपर्टी

Property in Noida Sector 75 : सेक्टर-18 के बाद नोएडा में अब सेक्टर-75 शहर का नया कमर्शल हब बन रहा है। यहां आस-पास कई नए मॉल तैयार हो रहे हैं। अभी तक सेक्टर-18 के एरिया को नोएडा का कमर्शल हब माना जाता रहा है, लेकिन अब सेक्टर-75 व उसके आसपास के सेक्टरों में बड़े स्तर पर कमर्शल स्पेस तैयार हो रहा है।

 | 
This area of ​​NCR will become a commercial hub, top location for shopping-outing, everyone wants to buy property here.

Saral Kisan, Property News : इस समय सेक्टर-18 शहर का सबसे बड़ा कमर्शल हब है इसके बाद अब सेक्टर-75 व आसपास का एरिया शहर के दूसरे नए कमर्शल हब के रूप में उभर रहा है। सेक्टर-75 में मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने स्पैक्ट्रम मॉल बनकर तैयार है। इससे पहले सेक्टर-52 में एक मॉल व ऑफिस स्पेस का बड़ा कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है। वहीं सेक्टर-75 से कुछ दूरी पर सेक्टर-119 व सेक्टर-120 के बीच की रोड पर भी एक मॉल तैयार हो रहा है इसके अलावा सेक्टर-51 व सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के बीच का प्लॉट आईकिया कंपनी ने अथॉरिटी से ले लिया था। यहां पर मॉल व ऑफिस स्पेस बनेगा जिसके बीच से सेक्टर-52 व सेक्टर-51 मेट्रो की डायरेक्ट कनेक्टीविटी के लिए स्काईवॉक भी बनाया जाना है।

बता दें कि अभी तक सेक्टर-18 के एरिया को नोएडा का कमर्शल हब माना जाता रहा है लेकिन अब सेक्टर-75 व उसके आसपास के सेक्टरों में बड़े स्तर पर कमर्शल स्पेस तैयार हो रहा है। इसके तैयार होने से नोएडा के सेक्टर-18 के अलावा लोगों को यहां जाना ज्यादा रास आने वाला है क्योंकि 18 में ओपन पार्किंग की दिक्कत बनी रहती है वहीं सेक्टर-18 पुराना कमर्शल हब होने की वजह से यहां भीड़ भाड़ भी ज्यादा रहती है जिसके चलते अब लोगों को ऐसी जगह की तलाश भी बनी हुई जहां पर ज्यादा भीड़ भाड़ न हो और उनकी जरूरत के अनुसार सुविधाएं भी मिल जाएं।

बता दें कि विभिन्न प्रकार की कोचिंग के लिए नोएडा में या तो बच्चे सेक्टर-62 की ओर जाते हैं या फिर सेक्टर-18 जाते हैं। इसके बाद बाकी बच्चे दिल्ली के कोचिंग सेंटरों में जाते हैं। यहां तैयार हो रहे कमर्शल स्पेस में यदि विभिन्न प्रकार के कोचिंग सेंटर और स्टार्टअप्स के ऑफिस स्पेस खोले जाएं तो बहुत ही सफल साबित होंगे क्योंकि यह एरिया एक तो हाईराइज सोसायटीज का हब है जहां हजारों की संख्या में छात्र है। अधिकांश छात्र आजकल 9वीं से ही कोचिंग शुरू कर देते हैं। जो 9वीं से नहीं करते वह 11वीं से हर हाल में शुरू करते हैं। ऐसे में पैरंट्स स्कूल गोइंग बच्चों को दूर के सेक्टरों में भेजना नहीं चाहते हैं। इस एरिया में यदि कोचिंग सेंटर और स्टार्टअप्स के ऑफिस स्पेस खोले जाएं निसंदेह बेहद सफल साबित होंगे।

शॉपिंग और आउटिंग के लिए बेस्ट हैं यह लोकेशन

आज के समय में लोगों के पास समय की कमी है। ऐसे में लोग चाहते हैं उन्हें शॉपिंग करने के विकल्प उनके घर के आसपास ही मिल जाएं तो बेहतर हैं। वहीं आउटिंग के लिए वीकेंड डिनर पर जाना हो या बच्चों ने दोस्तों के साथ पार्टी करनी है। हर कोई जाम के झाम से आजकल बचना चाहता है।

जो कमर्शल स्पेस सेक्टर-75 व उसके आसपास के सेक्टरों में तैयार हैं या तैयार हो रहे हैं उनमें ऐसे तमाम विकल्प लोगों के मौजूद रहेंगे जिसमें कि आप किसी भी प्रकार की शॉपिंग कर सकते हैं। फैमिली के साथ वीकली आउटिंग पर जा सकते हैं या फिर बच्चे दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं। खास बात यह भी कि कमर्शल स्पेस की यह जो भी नई बिल्डिंग तैयार हो रही हैं उनमें सभी में पार्किंग की दुरुस्त व्यवस्था है जिसके चलते लोगों को परेशानी नहीं होने वाली है। इस लिए ऐसा माना जा रहा है कि सेक्टर-75 का एरिया शहर के नए कमर्शल हब के रूप में तैयार हो रहा है।

ये पढ़ें : Delhi Metro : 3 नई मेट्रो लाइनों का कहां पहुंचा काम, DMRC ने बताया, यहां बनेगें 46 नए मेट्रो स्टेशन

Latest News

Featured

You May Like