गर्मी की हो जाएगी छुट्टी, 5 हजार से कम में मिलेगा यह एयर कूलर
Cheapest Air Cooler : तपतपाती गर्मी का मौसम आ चुका है। ऐसे में हर किसी को घर में कलर की जरूरत पड़ती है। आज हम आपके लिए पोर्टेबल एयर कूलर लेकर आए हैं जिनका कीमत और फीचर्स के मामले में किसी से मुकाबला नहीं है।
Cheapest Air Cooler 2024: मई का महीना चल रहा है और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। इसी के चलते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में एसी, कूलर और पंखों की तलाश में निकल गए हैं। इससे जुड़ी कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही है। आज हम आपके लिए एक ऐसा पोर्टेबल कूलर लेकर आए हैं जिसका कीमत और फीचर्स के मामले में किसी से मुकाबला नहीं है। इन कूलर्स को आप ₹1000 से कम की ईएमआई में अपना बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल
Orient Electric Durachill 40 L Portable Air Cooler : ओरिएंट का यह कूलर अमेजॉन पर आपको ₹6000 से कम की कीमत में मिल जाएगा। इस कलर को आप ₹1000 से काम के ईएमआई में अपना बना सकते हैं। यह कलर आपको दो कलर वेरिएंट में मिलता है। इस कलर में आपको यूनिक फैन टेक्नोलॉजी मिलती है जिससे 17% अधिक एयर डिलीवरी करने की क्षमता होती है। इसके साथ-साथ आपको 40 लीटर का वॉटर टैंक दिया जाता है और कलर में तीन तरफ से हनीकॉन्ब कॉलिंग पैड्स मिलते हैं।
कंपनी है यह भी दावा कर रही है कि यह कूलर इनवर्टर कंपैटिबल है और बिजली कटने पर इनवर्टर पर चलता रहेगा। इस कलर के साथ कंपनी आपको 12 महीने की वारंटी ऑफर करती है।
Bajaj PX97 Torque New 36L Inverter Air Cooler For Home
अगर आप पर्सनल यूज के लिए एक ऐसे एयर कूलर की तलाश कर रहे हैं, जो छोटे कमरे के लिए बेहतर साबित हो। यह कलर छोटी फैमिली या बैचलर के लिए डिजाइन किया गया है। बजाज के कलर में टर्बो फैन टेक्नोलॉजी मिलती है जिससे आपको बेहतर एयर सरकुलेशन मिलेगा।
इस कूलर में आपको बैक्टीरियल हेक्साकुल टेक्नोलॉजी वाले पैड्स मिलते हैं। जिससे आपको फिल्टर हुई और और लंबे समय तक ठंडक मिलती है। वहीं बजाज के इस कूलर में आपको 36 लीटर वाटर टैंक और 30 फीट तक एयर फ्लो मिलता है। बजाज का यह कूलर आपको ₹6000 से कम की कीमत में मिल जाएगा।