home page

Post Office की इस 5 साल की FD से होगी मोटी कमाई, मैच्योरिटी पर मिलेगा शानदार रिटर्न

Post Office - अगर आप भी अपनी FD से मोटी कमाई करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए बहुत खास है। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की पांच साल की FD से आप मोटी कमाई कर सकते है। एकमुश्त 1 लाख रुपए जमा करवा दें और 5 साल के लिए भूल जाएं... मैच्योरिटी पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न मिलेगा। 

 | 
You will earn huge income from this 5 year FD of Post Office, you will get excellent returns on maturity.

Saral Kisan News, Post office time deposit scheme: अधिकतर लोग चाहते हैं कि वो निवेश करें तो उनका पैसा कभी डूबे नहीं. साथ ही उनके निवेश पर रिटर्न भी अच्छा हो. ऐसे में लोग चुनतें हैं सबसे पारंपरिक तरीका फिक्स्ड डिपॉजिट. इन दिनों तक FD कराने पर ब्याज भी जबरदस्त मिल रहा है. बैंक और पोस्ट ऑफिस हर जगह रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट अच्छा है.

अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं तो टाइम डिपोजिट स्कीम (Post Office TD Account) जबरदस्त ऑप्शन है. एकमुश्त 1 लाख रुपए जमा कर दें और 5 साल के लिए भूल जाएं. मैच्योरिटी पर तगड़ा रिटर्न तो मिलेगा ही, साथ ही 5 साल के टाइम डिपोजिट पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत सेक्शन 80C में टैक्स छूट भी क्लेम कर सकते हैं.

1 लाख रुपए लगाने पर कितना मिलेगा पैसा?

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की 5 साल वाले टाइम डिपोजिट में निवेश पर फिलहाल 7% ब्याज मिल रहा है. अगर आप इस स्कीम में एक साथ 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर कुल 1,41,478 रुपए मिलेंगे. इसमें 41,478 रुपए सिर्फ ब्याज से कमाई होगी.

मिलता है गारंटीड रिटर्न-

पोस्ट ऑफिस में Fixed Deposit के लिए टाइम डिपॉजिट (Post office time deposit) स्कीम है. इसमें 1 साल से लेकर 5 साल तक के निवेश का विकल्प खुला है. जैसे बैंकों में FD में फिक्स रिटर्न मिलता है, वैसे ही पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में भी गारंटीड रिटर्न कमा सकते हैं. इसे पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट भी बोला जाता है. फिलहाल, 7% का गारंटीड रिटर्न मिल रहा है. 31 मार्च 2023 तक इसका फायदा ले सकते हैं. इसके बाद सरकार समीक्षा करके ब्याज को रिवाइज भी कर सकती है. 

कौन उठा सकता है फायदा?

पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Post office time deposit account) में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. इसमें सिंगल अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट (3 लोग मिलकर), नाबालिग की तरफ से उसके माता-पिता या अभिभावक अकाउंट खुलवा सकते हैं. अगर नाबालिग 10 साल से ज्यादा की उम्र का है तो वह अपने नाम से भी इस स्कीम के तहत अकाउंट ओपन करा सकता है. 

Latest News

Featured

You May Like