home page

भारत के ये रेल्वे स्टेशन किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं, देख कर उड़ जाएंगे आपके भी होश

भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन हबीबगंज में स्थित है, जोकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूद है। ​IRDC के अनुसार इस रेलवे स्टेशन को प्राइवेट पार्टनरशिप की मदद से इंटरनेशनल स्तर पर डेवलप किया गया है।
 | 
These railway stations of India are no less than any 5 star hotel, you will be blown away after seeing them.

Saral Kisan : भारतीय रेलवे में काफी तेजी देखने को मिल रही है, जिस तरह से हर शहर और हर प्रदेश में रेल्वे ऊंचाइयों को छु रहा है, वह समय दूर नहीं जब भारतीय रेल अन्य देशों से आगे होगा। अब तो सेमी हाई स्पीड ट्रेन भी लोगों को भा रही है। भले ही यात्रियों की जेब से पैसे अधिक जाएं, परंतु जरूरत की सुविधाएं मिलने से सफर काफी अधिक आसान हो गया है।

भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन हबीबगंज में स्थित है, जोकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूद है। ​IRDC के अनुसार इस रेलवे स्टेशन को प्राइवेट पार्टनरशिप की मदद से इंटरनेशनल स्तर पर डेवलप किया गया है। बता दें, साल 2021 में हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया था। रेल टिकट में भी अब इस नाम को देखा जा सकता है।

कौन थीं रानी कमलापति?​

अगर आप सोच रहे हैं, आखिर इस रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति क्यों रखा गया, तो बता दें, रानी कमलापति भोपाल की आखिरी हिंदू रानी थीं। मध्य प्रदेश के इतिहास में इन्हें बड़े ही सम्मान के साथ याद किया जाता है। बता दें, रानी गोंड राज्य के राजा निजाम शाह की पत्नीं थीं। रानी की वीर गाथा भोपाल में बेहद ही प्रचलित है।

रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं​

इस स्टेशन पर कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, जैसे यहां के शॉपिंग सेंटर में आप खरीदारी कर सकते हैं, रेस्तरां जा सकते हैं, पार्किंग आदि में भी शामिल हो सकते हैं। अच्छी बात तो ये यहां महिला यात्रियों के लिए भी अलग से कई सुविधाएं रखी गई हैं। इस स्टेशन पर एनर्जी के लिए सोलर पैनल लगाए हैं, जिससे मिलने वाली ऊर्जा को कामों में लगाया जा सके।

आपात स्थिति में 4 मिनट में यात्री निकल सकेंगे स्टेशन से बाहर

रिपोर्ट के अनुसार, इस स्टेशन को इस तरह बनाया गया है कि किसी भी तरह की इमरजेंसी में यात्रियों को 4 मिनट में स्टेशन से निकाला जा सके। इससे किसी भी तरह की आपात स्थिति में लोगों की भी जान बचाई जा सकती है।

​इसी मॉडल से तैयार होंगे ये स्टेशन​

दरअसल, इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलोपमेंट ​कॉरपोरेशन इस समय 8 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण कर रहा है। इनमें चंडीगढ़, भोपाल का हबीबगंज, पुणे का शिवाजीनगर, नई दिल्ली के बिजवासन, आनंद विहार, गुजरात का सूरत, पंजाब का एसएएस नगर (मोहाली) और गुजरात का गांधीनगर रेलवे स्टेशन आते हैं।

ये पढ़े : उत्तर प्रदेश का यह गांव एशिया में सबसे पढ़ा-लिखा गांव है, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्

Latest News

Featured

You May Like