home page

उत्तर प्रदेश के इन लोगों को मिलेगा अपना घर, बनेगी नई कॉलोनी

उत्तर प्रदेश में नदी तटबंध और उसके किनारे बसे गांवों के लोगों के लिए कॉलोनी (colony) बनाने की घोषणा की गई है. वहीं, जिनके घर बाढ़ में बहे या क्षतिग्रस्त हुए उन्हें नए घर मिलेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने इसके लिए सिंचाई विभाग को परीक्षण के निर्देश दिए हैं. बाढ़ से यदि किसी की मौत होती है तो 24 घंटे में उसके परिजनों को 4 लाख रुपये देने को कहा है.
 | 
These people of Uttar Pradesh will get their own house, new colony will be built

Saral Kisan :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने बीते दिन बुधवार को प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जनपदों बाराबंकी और गोंडा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की. इसके अलावा सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों से भेंट की और राहत सामग्री का भी वितरण किया.

बाढ़ के कारण मृत्यु होने पर 4 लाख मुआवजा 24 घंटे में-

सीएम योगी ने कहा कि तटबंध और नदी के बीच में जो लोग बसे हैं अगर वो इस पार बसना चाहें तो उनके लिए व्यवस्था की जाएगी. अगर सभी लोग तैयार हों तो सरकार की ओर से अच्छी कॉलोनी उनके लिए बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन नए स्थानों पर नदी का कटाव हो रहा है, उसके लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिये गये हैं कि तत्काल मुकम्मल व्यवस्था की जाए. सीएम ने बताया कि किसी भी प्रकार की जनहानि में चार लाख रुपए की सहायता 24 घंटे के भीतर देने के लिए निर्देश दिये गये हैं.

बाढ़ में बहे या क्षतिग्रस्त होने पर नया मकान देने के निर्देश-

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि बाराबंकी के कुछ गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाएगा. आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए मकानों को भी मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हर पीड़ित के लिए शासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. इसमें आटा, चावल, आलू, अरहर की दाल, तेल, मिर्च, मसाले, साबुन, माचिस, महिलाओं के लिए डिग्निटी किट और बरसाती मुहैया कराई जा रही है. ये राहत सामग्री बाढ़ के दौरान हर 15 दिन पर उपलब्ध कराई जाएगी.

21 जनपद के 700 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में-

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 21 जनपदों के 721 ग्राम बाढ़ से प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आने वाले समय में बाढ़ का स्थाई समाधान निकाला जाए. बाढ़ के कारण जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई है, सरकार उनका सर्वे कराकर समय पर मुआवजा उपलब्ध कराने की कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता के बीच मौजूद है और राहत-बचाव के लिए हर प्रकार से मदद की जा रही है

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस शहर के लोगों की बल्ले बल्ले, 220 एकड़ में होगा इंटीग्रेटेड टाउनशिप का निर्माण

Latest News

Featured

You May Like