home page

आगरा जिले में इन किसानों को मिलेगा 4 गुना मुआवजा, सीएम योगी ने दिया आश्वासन

UP News : उत्तर प्रदेश में आगरा के रायपुर और रहनकलां के किसानों की जमीन अधिग्रहण करने के बदले में 4 गुना मुहावजा राशि देने का ऐलान किया गया है। जिले में योगी सरकार द्वारा किसानों को चार गुना मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है।

 | 
आगरा जिले में इन किसानों को मिलेगा 4 गुना मुआवजा, सीएम योगी ने दिया आश्वासन

Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा में रायपुर तथा रहनकला के किसानों को जमीन अधिग्रहण के बदले चार गुना मुहावजा राशि देने का प्लान बनाया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इलाके की विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह को  इसके लिए आशवस्त किया। धर्मपाल सिंह ने मुख्यमंत्री सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया था।

वर्ष 2010 में खरीदी गई थी जमीन 

इलाके में एडीए ने रिंग रोड तथा लैंड पार्सल के लिए  साल 2010 में किसने की जमीन अधिग्रहण की थी। एडीए ने कागजातों में किसानों से जमीन अपने नाम कर ली थी। 14 साल बीत जाने के बाद भी किसानों को मुआवजा वितरण नहीं किया जा सका है। बीते वर्ष जुलाई में सर्किट हाउस में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के के सामने विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह ने यह मामला रखा था। मुख्यमंत्री ने किसानों को चार गुना मुआवजा देने के आदेश दिए थे।

किसानों को चार गुना मुआवजे का मिला आश्वासन

एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने अक्टूबर 2023 में शासन को किसानों को अतिरिक्त धनराशि अनुग्रह राशि के रूप में देने या भू -अर्जन रद्द करने की रिपोर्ट शासन को प्रेषित की थी। शासन को जमीन अधिग्रहण एडीए के पक्ष में होने की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।

स्थानीय विधायक धर्मपाल सिंह ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को चार गुना मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। इस बैठक के दौरान उन्होंने प्रकाश नगर में रेल ओवर ब्रिज बनाने की मांग भी की इससे गढ़ी चांदनी, प्रकाश नगर, सुशील नगर, गढ़ी हुसैनी सहित आसपास के एक लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।

Latest News

Featured

You May Like