home page

उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में होगा ये बदलाव, संविदाकर्मी होंगे स्थानांतरित

UP Electricity : यूपी के बिजली विभाग में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके लिए बिजली उपकेंद्रों पर 3 सालों से ज्यादा एक ही उपकेंद्र पर काम कर रहे सविंदाकर्मियों और टीजी- 2 अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाएगा। यूपी बिजली विभाग के अध्यक्ष ने इसके बारे में सभी बिजली कंपनियों को आदेश जारी कर दिए हैं।
 | 
उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में होगा ये बदलाव, संविदाकर्मी होंगे स्थानांतरित

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यहां की बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए यह बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। इसके लिए बिजली उपकेंद्रों पर 3 सालों से ज्यादा एक ही उपकेंद्र पर काम कर रहे सविंदाकर्मियों और टीजी- 2 अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाएगा। यूपी बिजली विभाग के अध्यक्ष ने इसके बारे में सभी बिजली कंपनियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके पश्चात बिजली विभागों ने इन सविंदाकर्मियों और टीजी- 2 के कर्मचारियों का ट्रांसफर करने का काम शुरू कर दिया है।

इस दौरान पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन के आदेशों के अनुसार, जो सविंदाकर्मी एक ही उपकेंद्र पर 3 साल या इससे अधिक समय से तैनात हैं, उसे हटाया जाएगा। इसी प्रकार एक ही उपकेंद्र पर 5 साल या उससे अधिक समय से तैनात टीजी- 2 के कर्मचारियों को हटाया जाना है। इसी के साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी सविंदाकर्मियों या टीजी- 2 के कर्मी अशोक के अंदर में तैनात नहीं होगा, इसके दायरे में उसका घर आता हो। यूपी बिजली विभाग के अध्यक्ष के आदेश देने के पश्चात, पश्चिम हिमाचल विद्युत वितरण निगम ने इसका आदेश सभी अधीक्षक अधिकारियों को जारी कर दिया है। इसी के साथ बहुत ही जल्द दूसरे बिजली कंपनियां भी आदेश को जारी कर देंगे।

पहले नहीं होता था, तबादला

अभी से पहले तक सविंदाकर्मियों और टीजी- 2 के कर्मचारियों का तबादला नहीं होता था। सभी कर्मचारी जी शुभ केंद्र प्रत्येकनाथ रहते थे, उन्हें वहीं काम करना पड़ता था। सविंदाकर्मियों कैट बदला करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ बैठक की जाएगी और इनका तबादला कर दिया जाएगा। इस दौरान एजेंसियों के साथ यह बैठक हर मंडल में अधीक्षण अभियंता करेंगे।

जाने क्यों, पड़ी तबादले की जरूरत

दरअसल, अधिकारियों को बहुत बार यह शिकायत मिलती थी कि लंबे समय से एक ही उपकेंद्र पर काम करने के कारण इनका प्रभाव बढ़ जाता था। बहुत बार उच्च अधिकारियों के साथ साठगांठ करने की बात भी सामने आई थी। किस कारण से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था। यही मुख्य वजह है कि सविंदाकर्मियों और टीजी- 2 के कर्मचारियों का ट्रांसफर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Latest News

Featured

You May Like