आज से FASTag नियमों में हुए ये बदलाव, ब्लैकलिस्ट से बचने के लिए करें ये काम
FASTag New Rules : एनएचएआई (NHAI) के अनुसार, चालकों के लिए 1 अगस्त से फास्टैग (FASTag) के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। इसकी जानकारी एनएचएआई ने दी है, जिसमें अगर चालकों द्वारा इन नियमों की अवहेलना करने से फास्टैग को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। ऐसा होने पर चालकों को टोल प्लाजा पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। एनएचएआई के द्वारा, इन नियमों में बदलाव टोल टैक्स पर भुगतान आसान करने और भीड़ को कम करने के लिए किया जा रहा है।
केवाईसी (KYC) नियमों में किया गया, मुख्य बदलाव
एनएचएआई द्वारा जारी इन नियमों के अनुसार, 1 अगस्त के बाद ग्राहकों के पास 5 साल से पुराना फास्टैग अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद ग्राहकों को 5 साल पुराने फास्टैग अकाउंट को चेंज करना होगा। इसके लिए ग्राहकों को फास्टैग का नया अकाउंट बनवाना पड़ेगा।
ग्राहकों को करवाना होगा, KYC रिन्यूवल
जिन ग्राहकों का फास्टैग अकाउंट 3 साल से ज्यादा समय का है, उनको अपना केवाईसी रिन्यू कराना पड़ेगा। इस काम को करवाने के लिए एनएचएआई द्वारा ग्राहकों को 31 अक्टूबर की लास्ट तारीख दी गई है। अगर ग्राहक समय पर केवाईसी को रिन्यू नहीं करवाते हैं, तो उनका फास्टैग अकाउंट ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
मोबाइल के साथ करना होगा, फास्टैग लिंक
ग्राहकों को अपने फास्टैग अकाउंट को अपनी गाड़ी और मोबाइल नंबर से जोड़ना अनिवार्य है। इसलिए 1 अप्रैल के बाद ग्राहक एक फास्टैग अकाउंट को सिर्फ एक ही गाड़ी के साथ जोड़ सकते हैं। यह इसलिए क्योंकि बहुत से लोग एक फास्टैग अकाउंट को अनेकों गाड़ियों में इस्तेमाल करते हैं। इसलिए एनएचएआई दोबारा जारी की गई गाइडलाइंस में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर के साथ-साथ मोबाइल नंबर को भी फास्टैग अकाउंट के साथ जोड़ना पड़ेगा। ऐसा करने के साथ ही गाड़ी के सामने और साइड की तस्वीर भी इसके अंदर जमा करनी होगी।
नई गाड़ी में करवाना होगा, जल्दी यह काम
इन नियमों के अनुसार जो लोग 1 अगस्त 2024 के बाद नई गाड़ी खरीदेंगे, उनको 3 महीने के अंदर अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
फास्टैग नहीं लगवाने पर
एनएचएआई ने जारी निर्देशों में बताया कि जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगा होगा, उन लोगों से दोगुना टैक्स वसूल किया जाएगा।
जाने किस प्रकार करें, नए नियमों का पालन
सबसे पहले ग्राहकों को अपने फास्टैग अकाउंट की जारी की गई तिथि को चेक करना है। अगर इस दौरान आपका फास्टैग अकाउंट 5 साल से ऊपर का है, तो जल्द ही अपना नया फास्टैग अकाउंट बनवा लें। दौरान अगर आपके अकाउंट को 3 साल ही हुए हैं, तो अपने अकाउंट की केवाईसी को रिन्यू करवा लें। इसके अलावा सभी ग्राहक अपने फास्टैग अकाउंट को अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और मोबाइल नंबर के साथ जोड़ें और अपनी गाड़ी की तस्वीर भी अपलोड करें।
एनएचएआई दोबारा जारी किए गए इन नियमों का पालन करके आप अपने फास्टैग अकाउंट को ब्लैक लिस्ट होने से बचा सकते हैं और टोल प्लाजा पर आने वाली परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।